बाइबल की कहानियांनमूना
![बाइबल की कहानियां](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F13298%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
सृजनहार परमेश्वर
सृजनहार परमेश्वर ने सब कुछ बनाया है
भजन संहिता 146 :1,6 'यहोवा का गुण गान कर! मेरे मन, यहोवा की प्रशंसा कर।यहोवा यहोवा उनकी सदा रक्षा करेगा। उस ने स्वर्ग और धरती को बनाया है।यहोवा ने सागर और उसमें की हर वस्तु बनाई है'
बादलों को देखो। तारों की देखो। जानवरों को देखो। लोगों को देखो। उन्हें किसने बनाया?
- सृजनहार परमेश्वर की कहानी के माध्यम से हम यह जाने कि इन सबको किसने बनाया ?
- सृष्टि के गीत को सीखें और साथ में गाये ।
- बाइबल के पदों को कंठस्थ करे और जो सृजनहार परमेश्वर है उसके प्रत्युर में प्रार्थना में शामिल हों
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
![बाइबल की कहानियां](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F13298%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
इन कहानियों को दुनियां की सबसे अच्छी किताब बाइबल से लिया गया हैं। इन कहानियों के माध्यम से बच्चों को अपने आध्यामिक क्षेत्र को बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए ट्रांस वर्ल्ड रेडियो इंडिया का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां जाएं: http://twr.in/home/