मेरी जीवित आशानमूना

मेरी जीवित आशा

दिन 4 का 5

आशा के रंगीन चश्मे पहनलो

जीवन की भाग दौड़  में हम अक्सर यह भूल जाते हैं की लोग सबसे अधिक मायने रखते है। वह हमारे सपनों और लक्ष्य से अधिक मायने रखते है। जबकी हम परमेश्वर को खुश करने के लिए बनाये गए हैं, इस जीवन में हमारा उद्देश्य दूसरों को लाभ पहुँचाना है। लेकिन प्रश्न यह है की, हम इतने सारे मन को भटकाने वाली बातों के बीच लोगों को प्राथमिकता कैसे दे सकते हैं?

इसका जवाब है, यीशु के साथ हमारे संपर्क के द्वारा।

जो सम्बन्ध आप यीशु के साथ उत्पन्न और अनुभव करते हैं वह आइना बन जाता है जिस में से आप रोज़ दुनिया का सामना कर सकते है। जब आपके 'प्रेम की टंकी' यीशु से उमड़ती रहती है, और वह आपके दिल को सभी रंगों से भरता  हैं, तो आप लोगों के लिए अपनी सोच को नया बना पाएंगे। लोग असुविधा नहीं हैं, बल्कि वे चलते फिरते प्रभु के बनाये आश्चर्यकर्म हैं।

आशा के गुलाबी रंगीन चश्मों से दुनिया को देखने का मतलब यह नहीं है कि हम सचाई को अनदेखा कर दे।
लोगों में अच्छाई ढूंढने का मतलब यह नहीं की हम उनके पाप के प्रति अंधे हो जाएँ, परमेश्वर उनके जीवन में उन्हीं के जीवन द्वारा क्या कर सकते हैं केवल उस प्रभु के आइने से हमें उनके भविष्य को देख सकते है।

अपने विश्वास को बाँटने के लिए आपको  लोगों में गहरी दिलचस्पी और आशा का नजरिए होनी चाहिए। यह विचार परमेश्वर के दिल को जानने पर बनाया गया है। प्रभु के दिल के करीब है कि लोग बचाये जाए और विजयी जीवन जिए।

मेल मिलाप का प्रस्ताव, खोखले वादों के इस संसार में वास्तविक आशा लाने का एक लौता प्रस्ताव है। यह आशा को बढाता है। दूसरों के लिए परमेश्वर की योजना में आपकी आशा एक ऐसी चीज हो सकती है जो उन्हें सच्ची आशा, यीशु को खोजने में मदद करे।

परमेश्वर अभी आपका ध्यान किस पर केन्द्रित कर रहे हैं? क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि परमेश्वर के साथ एक रिश्ता लोगों के जीवन को कैसे बदल देगा? क्यों न उनके लिए आज प्रार्थना करें?

पवित्र शास्त्र

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

मेरी जीवित आशा

यह महसूस करना आसान है कि आपके आस-पास के लोगों पर आपके विश्वास का बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं हो रहा है। आप अपनी आशा को प्रभावी रूप से कैसे बांट सकते हैं? मिशन पर जीवन जीने का क्या मतलब है? आओ साथ मिलकर जाने।

More

हम धन्यवाद् करते हैं yesHEis का, जिनके द्वारा यह योजना उपलब्ध की गयी है।अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस साइट पे जाएं: https://in.yesheis.com/hi/