मेरी जीवित आशानमूना

मेरी जीवित आशा

दिन 3 का 5

अपनी कहानी बाँटना

हो सकता है आप एक नए मसीही हो या एक अनुभवी बाइबल विद्वान हो, क्या आप जानते है कि आपके विश्वास में आने की आपकी व्यक्तिगत गवाही आपके विश्वास को बाँटने का सबसे प्रभावशाली तरीका है।

आपकी गवाही आपके जीवन के किसी एक विशेष हिस्से के बारे में बताती है। वह आपके पूरे जीवन को बदल देने वाली सचाइये है पर पूरी कहानी नहीं है। आपकी गवाही में आपके मसीही बनने से पहले आपका जीवन कैसा था, कैसे और क्यों आप मसीही बने और मसीही बनने के बाद आपका जीवन कैसे बदल गया जरूर होना चाहिए। याद रखिये आपके जीवन का बदलाव किसी को आशा से भर सकता है।

सबको अच्छी कहानी पसंद आती है, और किसी परिस्थिति में परमेश्वर आ जाये इससे बेहतर कोई कहानी नहीं होती। उस समय के बारे में सोचें जब आप मसीही बने थे, या वो समय याद करिए जब परमेश्वर ने आपकी प्रार्थना सुनी थी, या आपको अपनी वास्तविकता दिखाई थी या कोई आश्चर्य कर्म किया था।

ये कहानियों बांटने के लायक हैं! इन कहानियों में क्षमता हैं की जिन लोगों के साथ आप उन्हें बाँटे उनके अंदर इच्छा जगे कि "मुझे भी वो चाहिए!"

लोग आपके धर्मशास्त्र के ज्ञान के साथ बहस कर सकते हैं, लेकिन वे आपके अनुभव से बहस नहीं कर सकते हैं।  
यह कुछ सुझाव है आपकी गवाही को बाँटने के लिए ...1-परमेश्वर ने जो किया है और कर सकते हैं उस पर ध्यान लगायें, न कि उस पर जो उन्होनें नहीं किया है।

2-मसीही धार्मिक शब्दों से बचें। इसे सरल और साधारण बनाये रखें। 3 -उनकी ओर से मिल रहे उनकी रूचि या असंतोष के इशारों के प्रति सचेत रहें। याद रखिये यह प्रभु कि महिमा के लिए है।

पवित्र शास्त्र

दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

मेरी जीवित आशा

यह महसूस करना आसान है कि आपके आस-पास के लोगों पर आपके विश्वास का बहुत कम या कोई प्रभाव नहीं हो रहा है। आप अपनी आशा को प्रभावी रूप से कैसे बांट सकते हैं? मिशन पर जीवन जीने का क्या मतलब है? आओ साथ मिलकर जाने।

More

हम धन्यवाद् करते हैं yesHEis का, जिनके द्वारा यह योजना उपलब्ध की गयी है।अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस साइट पे जाएं: https://in.yesheis.com/hi/