शक्ति और साहस के साथ जीओ!नमूना

शक्ति और साहस के साथ जीओ!

दिन 2 का 8

"परमेश्वर   आपके पास आ गया है!"

अनन्त जीवन का वादा परमेश्वर के हमारे पास आने का परिणाम   है न कि मानव जाति द्वारा परमेश्वर को खोजने की कोशिश करना और कुछ दूर किसी स्थान   में जाकर उसे खोज निकालना।

समय के आरम्भ से ही,   परमेश्वर ने हममें से प्रत्येक को बिना किसी शर्त के अनन्त प्रेम से प्यार   किया है। उनका मूल इरादा हम में से प्रत्येक के साथ एक मजबूत और जीवंत संबंध बनाए   रखना था। हालांकि, जब आदम और   हव्वा ने बगीचे में परमेश्वर की आज्ञा का उल्लंघन किया, तो उनके पाप ने   हमारे और परमेश्वर के बीच एक बाधा का निर्माण किया। हम अनंतकाल के   लिए उनसे अलग हो गए।

हमें उनसे अलग होने की स्थिति में बने रहने देने की बजाय, परमेश्वर ने बहाली   के लिए एक आदर्श योजना को क्रियान्वित किया – जो हमारे लिए उनके प्रेम और करुणा से प्रेरित था। उनकी योजना   का लक्ष्य मानव जाति के साथ अपने रिश्ते के सबसे अंतरंग पहलुओं को पूरी तरह बहाल   करना है जैसा कि यह आदम और हव्वा द्वारा पाप करने से पहले अस्तित्व में था।

लगभग 2,000   साल पहले, परमेश्वर   ने पाप के कारण पैदा हुए बाधा को दूर करने के लिए अपने बेटे को धरती पर भेजा, और उद्धार को सभी   के लिए उपलब्ध कराया।

"क्योंकि   परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उस ने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास   करे, वह नाश   न हो, परन्तु   अनन्त जीवन पाए। परमेश्वर ने अपने पुत्र को   जगत में इसलिये नहीं भेजा, कि   जगत पर दंड की आज्ञा दे परन्तु इसलिये कि जगत उसके द्वारा उद्धार पाए।"   यूहन्ना 3:16-17

अपनी मृत्यु और पुनरुत्थान के द्वारा, यीशु ने हमारी ओर   से पाप के दंड के लिए पूर्ण भुगतान किया,   और हमारे और परमेश्वर के बीच उत्पन्न हुए बाधा को हटा दिया। यह क्षमा उन सभी   के लिए उपलब्ध है जो उन्हें अपने उद्धारकर्ता के रूप में ग्रहण करते हैं।

लेकिन यह केवल शुरुआत थी। स्वर्ग में अपने पिता से जुड़ने   के लिए पृथ्वी पर अपना समय पूरा करने से पहले यीशु ने अपने शिष्यों को मानव जाति   को पूरी तरह से बहाल करने के परमेश्वर की व्यापक योजना का एक और महत्वपूर्ण तत्व   बताया:

"मेरे पिता के घर (स्वर्ग) में बहुत से रहने के स्थान हैं,   यदि न होते, तो मैं आप से कह देता क्योंकि मैं   आपके लिये जगह तैयार करने जाता हूं। और यदि मैं जाकर आपके लिये जगह तैयार करूं,   तो फिर आकर तुम्हें अपने यहां ले जाऊंगा, कि   जहां मैं रहूं वहां आप भी रहो।" यूहन्ना 14:2-3 

न केवल परमेश्वर ने पाप के बाधा को दूर करने के लिए यीशु को   भेजा, बल्कि भविष्य   में एक दिन यीशु सभी विश्वासियों को हमेशा उसके साथ रहने के लिए "घर" ले   जाने के लिए वापस लौट आएगा।

पवित्र शास्त्र

दिन 1दिन 3

इस योजना के बारें में

शक्ति और साहस के साथ जीओ!

आप कभी अकेले नहीं हो। चाहे आप अपने मसीही विश्वास में 1 दिन या 30 साल के हों, यह सत्य उन सभी   के लिए अटल है जिनके साथ जीवन हमें चुनौती दे सकता है। इस योजना में प्रभावी रूप   से परमेश्वर की सहायता को गले लगाने के तरीके को सीखें। डेविड जे. स्वांत द्वारा लिखी गयी पुस्तक, "आउट ऑफ़ दिस   वर्ल्ड: ए क्रिश्चियनन्स गाइड टू ग्रोथ एंड पर्पस" से लिया गया।

More

हम इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए ट्वेंटी 20 फेथ, इंक का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: http://www.twenty20faith.org/youversionlanding