बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करेनमूना

बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करे

दिन 8 का 10

यह प्रभाव के विषय में है। 

क्या आप बोल सकते ?

प्रार्थना : मुझे अपने अनुग्रह, सच्चाई और न्याय का प्रभाव बना

स्मरण पद : यहून्ना 1:14 को तीन बार दोहराये। 

क्या आप देख सकते है ?

आज कि कहानी मत्ती 18:1-6 यीशु और बालको के विषय में है । 

एक दिन एक खिले दिन में यीशु मसीह अपने चेलो के साथ बैठे थे। जैसे हम कई बार फिक्र करते है कि कौन बेहतर है विधालय या फिर घर में, चेले भी ये ही सोच रहे थे, यीशु से उन्होने पूंछा “कि स्वर्ग के राज्य में सबसे बड़ा कौन है?” मेरे विचार से वह आशा लगाये होंगे कि यीशु उनमे से किसी का नाम बोलेंगे ?

परन्तु यीशु जानते थे कि वह क्या सोच रहे है इसलिए उन्होने ने बालक को बुलाया और कहा “मेरे साथ खड़े हो।” तब उन्होने चेलो कि आखों में देखा और बहुत अद्भुत बात बोली “जो अपने आप को बालक के समान नम्र करेगा वो ही स्वर्ग के राज्य में बड़ा किया जाएगा। ” इसके बाद उसने उससे भी अद्भुत बात कही कि “जो कोई एक छोटे बालक का स्वागत करता है वो मेरा स्वागत करता है।” यह सामर्थ भरे शब्द यीशु ने कहे और जो उसने कहा वह सत्य है।

यीशु का एक न्याय प्रिय दिल था। वह ज़्यादातर समय उन लोगो के साथ व्यतीत करते थे जो न प्रसिद्ध थे और न समाज महत्वपूर्ण थे। यीशु ने गरीबो की सुधि ली। उसने बीमारों पर तरस खाया। जो लोग दुखी थे उनके ज़िंदगी में यीशु शांति लाये और हमेशा उन्हे बालको के साथ समय बिताना अच्छा लगता था। जैसे अपने आज की कहानी में पढ़ा कि यीशु ने अपने राज्य में आपके महानता के स्तर पर रखा है । 

क्या आप कर सकते है ?

अपने स्वर्गीय पिता से मांगिये कि वह आपको प्रतिदिन अपनी पवित्र आत्मा से भरे। 

अपने आप को पवित्र आत्मा पर निर्भर बना ले कि वह आपकी अगवाई , सहायता और सिखा सके। जीता आप अपवित्र आत्मा पर निर्भर होंगे उतना यीशु कि तरह बनते जाएंगे।

प्रार्थना करे कि पवित्र आत्मा आपके अंदर से झलक सके ताकि आपके आस पास के लोग आशीष पा सके और उत्साहित हो सके। आप पवित्र आत्मा के वरदानो कि सूची गलतियो 5:22-26 में पा सकते है। 

देखिये अभी ! 

प्रार्थना : प्रिय स्वर्गीये पिता, आपका धन्यवाद मुझसे प्रेम करने के लिये और मुझे अपना संतान बनाने के लिये। मुझे आपसे प्रेम करने और आपकी आज्ञा का पालन करने के लिये सहायता करे। मेरी सहायता करे मैं दूसरों को वैसे ही प्रेम कर सकूँ जैसे अपने मुझसे किया है। यीशु मैं अपने पापो कि क्षमा मांगता हूँ, मुझे धो के साफ करे। प्रभु मैं आपका अनुकरण करना चाहता हूँ। जैसे आप चाहते है मुझे बदल दीजिये जैसा आप चाहते अपनी पवित्र आत्मा से भर दीजिये। मुझे अपने अनुग्रह, सच्चाई और न्याय का पात्र बनाये।   

दिन 7दिन 9

इस योजना के बारें में

बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करे

प्रस्तावना क्या आप परमेश्वर से वार्तालाप करना सीखना और उसके साथ एक गहरा समब्न्ध बनाना चाहते है? यह परियोजना आपकी सहायता करेगी कि आप परमेश्वर के दिल को समझ सके प्रार्थना करना सीखते हुये। परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक अद्भुत योजना और उद्देश्य है। एक अद्भुत जीवन आपका इंतजार कर रहा है, जैसे आप यीशु को खोजते है और उसका प्रतिदिन अनुकरण करने का निर्णय लेते है। एक पुरस्कृत पुस्तक से लिया गया, “ प्रार्थना की सामर्थ की वाचा बच्चों के लिए ” केंडी मारबाली के साथ स्टीफन एयरे के द्वारा।  

More

हम इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए 40 Day Prayer Covenant को धन्यवाद देना चाहूंगा। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://theprayercovenant.org/kids/