बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करेनमूना
यह आराधना के विषय है।
क्या आप बोल सकते है?
प्रार्थना: हे प्रभु मैं पूरे दिल से आपकी प्रशंसा करूंगा।
स्मरण पद: भजन सहिंता 9:1 को तीन बार दोहराये।
क्या आप देख सकते है ?
बड़े दिन का कहानी हमे आराधना के विषय में बताता है। आप कहानी को लुका 2:1-20 में पढ़ सकते है।
बहुत वर्ष पहले की बात है, लगभग २००० साल पहले की, एक कुँवारी जिसका नाम मरियम था उसके पास जिब्राईयल नाम का स्वर्गदूत एक विशेष संदेश लेकर आया, और मरियम से बोला “भयभीत न हो, आप पर परमेश्वर का अनुग्रह हुआ है, आपका एक पुत्र उत्पन्न होगा, और आप उसका नाम यीशु रखना वह महान होगा और परमप्रधान का पुत्र कहलाएगा।
जब यीशु उत्पन्न हुए तो बड़ा आनंद हुआ “एकाएक स्वर्गदूतों का एक झुंड स्वर्ग से उतर आया और प्रभु कि महिमा करने लगा। वह कह रहे थे “आकाश में परमेश्वर कि महिमा और पृथ्वी पर उन मनुष्यों से जिनसे वह प्रसन्न है शान्ति मिले!” चरवाहो ने भी आकर नये जन्मे राजा की आराधना करी। जो कुछ उन्होने देखा उसके लिये उन्होने परमेश्वर कि कि महिमा और प्रशंसा की।
पूर्व से कई एक ज्योतिषी बालक यीशु की खोज में खूबसूरत चमकदार तारे का पीछा करते करते अपने राजा की आराधना करने को आये।
जिस प्रकार से मरियम, युसुफ, चरवाहो, और ज्योतिषियो ने यीशु की आराधना की और उसको आदर किया, उसी प्रकार यीशु को हमे आदर देना है और उसकी आराधना करनी है। एक दिन जब हम स्वर्ग में होंगे और जब हम उसके सिहासन के सामने खड़े होंगे तब हमे उसकी आराधना और आदर अनन्त काल तक करेंगे।
क्या आप कर सकते है ?
पूरे दिन प्रभु की प्रशंसा करे।
हर एक परिस्थिति में प्रभु की स्तुति करे। यह एक चुनाव है !
अपने अन्दर एक धन्यवादी दिल रखे । यह न सिर्फ परमेश्वर को भाता है परन्तु यह स्तुति प्रशंसा का आवश्यक भाग है। सवेरे उठते सामे उसकी स्तुति करे। खाते सामे उसकी प्रशंसा करे । जब आप स्कूल जाते है तब उसकी स्तुति करे, और वापस घर आते सामे भी उसकी आराधना करे। सोने से पहले उसकी स्तुति करे। इस प्रकार से आप आराधना करने की आदत विकसित कर सकते है।
प्रार्थना : प्रिय स्वर्गीये पिता, आपका धन्यवाद मुझसे प्रेम करने के लिये और मुझे अपना संतान बनाने के लिये। मुझे आपसे प्रेम करने और आपकी आज्ञा का पालन करने के लिये सहायता करे। मेरी सहायता करे मैं दूसरों को वैसे ही प्रेम कर सकूँ जैसे अपने मुझसे किया है। यीशु मैं अपने पापो कि क्षमा मांगता हूँ, मुझे धो के साफ करे। मैं पूरे दिल से आपकी प्रशंसा करूंगा।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
प्रस्तावना क्या आप परमेश्वर से वार्तालाप करना सीखना और उसके साथ एक गहरा समब्न्ध बनाना चाहते है? यह परियोजना आपकी सहायता करेगी कि आप परमेश्वर के दिल को समझ सके प्रार्थना करना सीखते हुये। परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक अद्भुत योजना और उद्देश्य है। एक अद्भुत जीवन आपका इंतजार कर रहा है, जैसे आप यीशु को खोजते है और उसका प्रतिदिन अनुकरण करने का निर्णय लेते है। एक पुरस्कृत पुस्तक से लिया गया, “ प्रार्थना की सामर्थ की वाचा बच्चों के लिए ” केंडी मारबाली के साथ स्टीफन एयरे के द्वारा।
More
हम इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए 40 Day Prayer Covenant को धन्यवाद देना चाहूंगा। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://theprayercovenant.org/kids/