बच्चों के लिए प्रार्थना की वाचा –कैसे प्रीतिदिन परमेश्वर से बात करेनमूना
यह प्रेम के विषय में है।
क्या आप बोल सकते है?
प्रार्थना : हे प्रभु मेरी सहायता करे कि मैं आपसे प्रेम कर सकूँ और आपकी आज्ञा का पालन कर सकूँ।
स्मरण पद : मत्ती 22:37,38 तीन बार दोहराये।
क्या आप देख सकते है?
आज कि कहानी उत्पत्ति 12:1-5 से ली गयी है, यह अब्राहम और सारा कि कहानी है। अब्राहम बहुत वर्ष पहले का व्यक्ति है। जब वह बूढ़ा हो गया था तब परमेश्वर ने उससे बोला कि वह अपने देश, अपने कुटम्बियों को छोड़ कर एक नये घर में चला जाये जो वह उसे दिखाएंगे।
परमेश्वर ने अब्राहम से वाचा बांधी कि वह उसको और उसके वंश को एक महान देश देगा। परमेश्वर ने अब्राहम से बोला कि “पृथ्वी के सारे कुल अब्राहम के द्वारा आशीष पाएंगे।” अब्राहम ने परमेश्वर कि आज्ञा का पालन किया। वह अपनी पतिनी सारा, भतीजा लूत, और अपनी सारी संपत्ति के साथ निकाल पड़ा, और हारान में जा कर अपमा नया घर बनाया जिसको उन्होने प्रीतिज्ञा का देश घोषित किया।
क्या आप विचार कर सकते है की परमेश्वर ने अब्राहम को क्या करने को कहा था? उत्तर बड़ा ही सरल है। अब्राहम परमेश्वर से प्रेम करना और उसकी आज्ञा का पालन करना सीख रहा था।
नये नियम में, यीशु मसीह अपने चेलो से महान आज्ञा को बोल रहे है। यह ही आज का स्मरण पद है। यीशु मसीह चाहते है की हम परमेश्वर से प्रेम करे अपने सारे मन, अपने सारे प्राण, अपनी सारी बुद्धि और अपनी सारी शक्ति के साथ। यीशु मसीह यह भी चाहते है की हम अपने पड़ोसी से अपने समान प्रेम रखे। यीशु ने कहा यदि ॐ इन्न दो महान आज्ञाओ का पालन कर लेते है तो बाकी आज्ञाओ का चिंता करने का आवश्यकता नही है।
क्या आप कर सकते है ?
अपने प्रेम को परमेश्वर के लिए प्रकट करे उसकी आज्ञा का पालन करके।
अपने पिता और माता की आज्ञाओ का पालन करे क्योंकि इससे परमेश्वर को आदर मिलता है।
अपने आप को समर्पित करे महान आज्ञा को पूर्ण करने के लिए।
प्रार्थना : प्रिय स्वर्गीये पिता, आपका धन्यवाद मुझसे प्रेम करने के लिये और मुझे अपना संतान बनाने के लिये। मुझे आपसे प्रेम करने और आपकी आज्ञा का पालन करने के लिये सहायता करे।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
प्रस्तावना क्या आप परमेश्वर से वार्तालाप करना सीखना और उसके साथ एक गहरा समब्न्ध बनाना चाहते है? यह परियोजना आपकी सहायता करेगी कि आप परमेश्वर के दिल को समझ सके प्रार्थना करना सीखते हुये। परमेश्वर के पास आपके जीवन के लिए एक अद्भुत योजना और उद्देश्य है। एक अद्भुत जीवन आपका इंतजार कर रहा है, जैसे आप यीशु को खोजते है और उसका प्रतिदिन अनुकरण करने का निर्णय लेते है। एक पुरस्कृत पुस्तक से लिया गया, “ प्रार्थना की सामर्थ की वाचा बच्चों के लिए ” केंडी मारबाली के साथ स्टीफन एयरे के द्वारा।
More
हम इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए 40 Day Prayer Covenant को धन्यवाद देना चाहूंगा। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://theprayercovenant.org/kids/