जन-गणना 1:1-17
जन-गणना 1:1-17 पवित्र बाइबल (HERV)
यहोवा ने मूसा से मिलापवाले तम्बू में बात की। यह सीनै मरुभूमि में हुई। यह बात इस्राएल के लोगों द्वारा मिस्र छोड़ने के बाद दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के पहले दिन की थी। यहोवा ने मूसा से कहा: “इस्राएल के सभी लोगों को गिनो। हर एक व्यक्ति की सूची उसके परिवार और उसके परिवार समूह के साथ बनाओ। तुम तथा हारून इस्राएल के सभी पुरुषों को गिनोगे। उन पुरुषों को गिनो जो बीस वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं। (ये वे हैं जो इस्राएल की सेना में सेवा करते हैं।) इनकी सूची इनके समुदाय के आधार पर बनाओ। हर एक परिवार समूह से एक व्यक्ति तुम्हारी सहायता करेगा। यह व्यक्ति अपने परिवार समूह का नेता होगा। तुम्हारे साथ रहने और तुम्हारी सहायता करने वाले व्यक्तियों के नाम ये हैं: रूबेन परिवार समूह से शदेऊर का पुत्र एलीसूर; शिमोन परिवार समूह से—सूरीशद्दै का पुत्र शलूमीएल; यहूदा के परिवार समूह से—अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन; इस्साकार के परिवार समूह से सूआर का पुत्र नतनेल; जवूलून के परिवार समूह से—हेलोन का पुत्र एलीआब; यूसुफ के वंश से, एप्रैम के परिवार समूह से—अम्मीहूद का पुत्र एप्रैम; मनश्शे के परिवार समूह से—पदासूर का पुत्र गम्लीऐल; बिन्यामीन के परिवार समूह से—गिदोनी का पुत्र अबीदान; दान के परिवार समूह से—अम्मीशद्दै का पुत्र अहीएजेर; आशेर के परिवार समूह से—ओक्रान का पुत्र पगीएल; गाद के परिवार समूह से दूएल का पुत्र एल्यासाप; नप्ताली के परिवार समूह से—एनाम का पुत्र अहीरा।” ये सभी व्यक्ति अपने लोगों द्वारा अपने परिवार समूह के नेता चुने गए। ये लोग अपने परिवार समूह के नेता हैं। मूसा और हारून ने इन व्यक्तियों (और इस्राएल के लोगों) को एक साथ लिया जो नेता होने के लिये आये थे।
जन-गणना 1:1-17 पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) (HINCLBSI)
जब इस्राएली लोग मिस्र देश से निकल आए तब दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के पहले दिन प्रभु सीनय के निर्जन प्रदेश में मिलन-शिविर में मूसा से बोला, ‘तू इस्राएली मंडली के सब लोगों की गणना कर : उनके गोत्रों और उनके पूर्वजों के परिवारों में, नामों की संख्या के अनुसार, प्रत्येक पुरुष को, हरएक सिर को, गिनना। तू और हारून इस्राएली समाज के तरुणों को गिनना। जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु के हैं, जो युद्ध में जाने के योग्य हैं, उनके दल के अनुसार गणना करना। प्रत्येक कुल से एक पुरुष, पूर्वजों के हर-एक परिवार का एक मुखिया, तुम्हारे साथ होगा। जो व्यक्ति तुम्हारी सहायता करेंगे, उनके नाम ये हैं : रूबेन कुल के शदेऊर का पुत्र एलीसूर; शिमोन कुल के सूरीशद्दय का पुत्र शलूमीएल; यहूदा कुल के अम्मीनादब का पुत्र नहशोन; इस्साकार कुल के सूआर का पुत्र नतनेल; जबूलून कुल के हेलोन का पुत्र एलीआब; यूसुफ के पुत्र एफ्रइम गोत्र के अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा; यूसुफ के दूसरे पुत्र मनश्शे गोत्र के पदासूर का पुत्र गम्लीएल; बिन्यामिन कुल के गिद्ओनी का पुत्र अबीदन; दान कुल के अम्मीशद्दय का पुत्र अहीएजर; आशेर कुल के ओक्रन का पुत्र पगईएल; गाद कुल के दूएल का पुत्र एलयासप और नफ्ताली कुल के एनन का पुत्र अहीर।’ ये इस्राएली मंडली के चुने हुए व्यक्ति, अपने पूर्वजों के कुलों के अगुवे, इस्राएल के विभिन्न गोत्रों के मुखिया थे। मूसा और हारून ने इन व्यक्तियों को लिया, जिन्हें नामांकित किया गया था
जन-गणना 1:1-17 Hindi Holy Bible (HHBD)
इस्त्राएलियों के मिस्र देश से निकल जाने के दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के पहिले दिन को, यहोवा ने सीनै के जंगल में मिलापवाले तम्बू में, मूसा से कहा, इस्त्राएलियों की सारी मण्डली के कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार, एक एक पुरूष की गिनती नाम ले ले कर करना; जितने इस्त्राएली बीस वर्ष वा उससे अधिक अवस्था के हों, और जो युद्ध करने के योग्य हों, उन सभों को उनके दलों के अनुसार तू और हारून गिन ले। और तुम्हारे साथ एक एक गोत्र का एक एक पुरूष भी हो जो अपने पितरों के घराने का मुख्य पुरूष हो। तुम्हारे उन साथियों के नाम ये हैं, अर्थात रूबेन के गोत्र में से शदेऊर का पुत्र एलीसूर; शिमोन के गोत्र में से सूरीशद्दै का पुत्र शलूमीएल; यहूदा के गोत्र में से अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन; इस्साकार के गोत्र में से सूआर का पुत्र नतनेल; जबूलून के गोत्र में से हेलोन का पुत्र एलीआब; यूसुफवंशियों में से ये हैं, अर्थात एर्पैम के गोत्र में से अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा, ओर मनश्शे के गोत्र में से पदासूर का पुत्र गम्लीएल; बिन्यामीन के गोत्र में से गिदोनी का पुत्र अबीदान; दान के गोत्र में से अम्मीशद्दै का पुत्र अहीऐजेर; आशेर के गोत्र में से ओक्रान का पुत्र पक्कीएल; गाद के गोत्र में से दूएल का पुत्र एल्यासाप; नप्ताली के गोत्र में से एनाम का पुत्र अहीरा। मण्डली में से जो पुरूष अपने अपने पितरों के गोत्रों के प्रधान हो कर बुलाए गए वे ये ही हैं, और ये इस्त्राएलियों के हजारों में मुख्य पुरूष थे। और जिन पुरूषों के नाम ऊपर लिखे हैं उन को साथ ले कर
जन-गणना 1:1-17 पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) (HINOVBSI)
इस्राएलियों के मिस्र देश से निकल जाने के दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के पहले दिन को, यहोवा ने सीनै के जंगल में, मिलापवाले तम्बू में, मूसा से कहा, “इस्राएलियों की सारी मण्डली के कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार, एक एक पुरुष की गिनती नाम ले लेकर करना; जितने इस्राएली बीस वर्ष या उस से अधिक आयु के हों, और जो युद्ध करने के योग्य हों, उन सभों को उनके दलों के अनुसार तू और हारून गिन ले। और तुम्हारे साथ एक एक गोत्र का एक एक पुरुष भी हो जो अपने पितरों के घराने का मुख्य पुरुष हो। तुम्हारे उन साथियों के नाम ये हैं, अर्थात् रूबेन के गोत्र में से शदेऊर का पुत्र एलीसूर; शिमोन के गोत्र में से सूरीशद्दे का पुत्र शलूमीएल; यहूदा के गोत्र में से अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन; इस्साकार के गोत्र में से सूआर का पुत्र नतनेल; जबूलून के गोत्र में से हेलोन का पुत्र एलीआब; यूसुफवंशियों में से ये हैं, अर्थात् एप्रैम के गोत्र में से अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा, और मनश्शे के गोत्र में से पदासूर का पुत्र गम्लीएल; बिन्यामीन के गोत्र में से गिदोनी का पुत्र अबीदान; दान के गोत्र में से अम्मीशद्दे का पुत्र अहीएजेर; आशेर के गोत्र में से ओक्रान का पुत्र पगीएल; गाद के गोत्र में से दूएल का पुत्र एल्यासाप; नप्ताली के गोत्र में से एनाम का पुत्र अहीरा।” मण्डली में से जो पुरुष अपने अपने पितरों के गोत्रों के प्रधान होकर बुलाए गए वे ये ही हैं, और ये इस्राएलियों के हज़ारों में मुख्य पुरुष थे। जिन पुरुषों के नाम ऊपर लिखे हैं उनको साथ लेकर, मूसा और हारून ने
जन-गणना 1:1-17 इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 (IRVHIN)
इस्राएलियों के मिस्र देश से निकल जाने के दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के पहले दिन को, यहोवा ने सीनै के जंगल में मिलापवाले तम्बू में, मूसा से कहा, “इस्राएलियों की सारी मण्डली के कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार, एक-एक पुरुष की गिनती नाम ले लेकर करना। जितने इस्राएली बीस वर्ष या उससे अधिक आयु के हों, और जो युद्ध करने के योग्य हों, उन सभी को उनके दलों के अनुसार तू और हारून गिन ले। और तुम्हारे साथ प्रत्येक गोत्र का एक पुरुष भी हो जो अपने पितरों के घराने का मुख्य पुरुष हो। तुम्हारे उन साथियों के नाम ये हैं: रूबेन के गोत्र में से शदेऊर का पुत्र एलीसूर; शिमोन के गोत्र में से सूरीशद्दै का पुत्र शलूमीएल; यहूदा के गोत्र में से अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन; इस्साकार के गोत्र में से सूआर का पुत्र नतनेल; जबूलून के गोत्र में से हेलोन का पुत्र एलीआब; यूसुफ वंशियों में से ये हैं, अर्थात् एप्रैम के गोत्र में से अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा, और मनश्शे के गोत्र में से पदासूर का पुत्र गम्लीएल; बिन्यामीन के गोत्र में से गिदोनी का पुत्र अबीदान; दान के गोत्र में से अम्मीशद्दै का पुत्र अहीएजेर; आशेर के गोत्र में से ओक्रान का पुत्र पगीएल; गाद के गोत्र में से दूएल का पुत्र एल्यासाप; नप्ताली के गोत्र में से एनान का पुत्र अहीरा।” मण्डली में से जो पुरुष अपने-अपने पितरों के गोत्रों के प्रधान होकर बुलाए गए, वे ये ही हैं, और ये इस्राएलियों के हजारों में मुख्य पुरुष थे। जिन पुरुषों के नाम ऊपर लिखे हैं उनको साथ लेकर मूसा और हारून ने
जन-गणना 1:1-17 सरल हिन्दी बाइबल (HSS)
इस्राएल के घराने के मिस्र देश से निकल जाने के बाद दूसरे वर्ष के दूसरे महीने की पहली तारीख पर सीनायी के निर्जन प्रदेश में मिलनवाले तंबू में याहवेह ने मोशेह को यह आज्ञा दी: “इस्राएल के घराने की सारी सभा की, उनके परिवारों की, उनके पितरों के अनुसार हर एक पुरुष की, व्यक्तिगत रूप से गिनती करना. यह आलेख उन सभी का होगा, जिनकी अवस्था बीस वर्ष तथा इससे अधिक की है, इस्राएल में जो भी युद्ध के लिए योग्य हैं, तुम तथा अहरोन उनके दल के अनुसार उनकी गिनती करोगे. इसके अलावा तुम्हारे साथ हर एक गोत्र का एक व्यक्ति पितरों का प्रधान रहेगा. “तुम्हारी सहायता के लिए ठहराए गए पुरुषों के नाम ये हैं: “रियूबेन से शेदेउर का पुत्र एलिज़ुर; शिमओन से ज़ुरीशद्दाय का पुत्र शेलुमिएल; यूदाह से अम्मीनादाब का पुत्र नाहशोन; इस्साखार से ज़ुअर का पुत्र नेथानेल; ज़ेबुलून से हेलोन का पुत्र एलियाब; योसेफ़ के पुत्रों में से: एफ्राईम में से अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा; मनश्शेह में से पेदाहज़ुर का पुत्र गमालिएल; बिन्यामिन से गिदयोनी का पुत्र अबीदान; दान से अम्मीशद्दाय का पुत्र अहीएज़र; आशेर से ओखरन का पुत्र पागिएल; गाद से देउएल का पुत्र एलियासाफ़; नफताली से एनन का पुत्र अहीरा.” ये वे व्यक्ति थे, जिनका चुनाव सारी सभा में किया गया. ये पैतृक गोत्रों के प्रधान तथा इस्राएल के गोत्र के प्रमुख थे. फिर मोशेह तथा अहरोन ने इन चुने हुए व्यक्तियों को अपने साथ लिया