गिनती 1:1-17

गिनती 1:1-17 IRVHIN

इस्राएलियों के मिस्र देश से निकल जाने के दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के पहले दिन को, यहोवा ने सीनै के जंगल में मिलापवाले तम्बू में, मूसा से कहा, “इस्राएलियों की सारी मण्डली के कुलों और पितरों के घरानों के अनुसार, एक-एक पुरुष की गिनती नाम ले लेकर करना। जितने इस्राएली बीस वर्ष या उससे अधिक आयु के हों, और जो युद्ध करने के योग्य हों, उन सभी को उनके दलों के अनुसार तू और हारून गिन ले। और तुम्हारे साथ प्रत्येक गोत्र का एक पुरुष भी हो जो अपने पितरों के घराने का मुख्य पुरुष हो। तुम्हारे उन साथियों के नाम ये हैं: रूबेन के गोत्र में से शदेऊर का पुत्र एलीसूर; शिमोन के गोत्र में से सूरीशद्दै का पुत्र शलूमीएल; यहूदा के गोत्र में से अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन; इस्साकार के गोत्र में से सूआर का पुत्र नतनेल; जबूलून के गोत्र में से हेलोन का पुत्र एलीआब; यूसुफ वंशियों में से ये हैं, अर्थात् एप्रैम के गोत्र में से अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा, और मनश्शे के गोत्र में से पदासूर का पुत्र गम्लीएल; बिन्यामीन के गोत्र में से गिदोनी का पुत्र अबीदान; दान के गोत्र में से अम्मीशद्दै का पुत्र अहीएजेर; आशेर के गोत्र में से ओक्रान का पुत्र पगीएल; गाद के गोत्र में से दूएल का पुत्र एल्यासाप; नप्ताली के गोत्र में से एनान का पुत्र अहीरा।” मण्डली में से जो पुरुष अपने-अपने पितरों के गोत्रों के प्रधान होकर बुलाए गए, वे ये ही हैं, और ये इस्राएलियों के हजारों में मुख्य पुरुष थे। जिन पुरुषों के नाम ऊपर लिखे हैं उनको साथ लेकर मूसा और हारून ने