गणना 1:1-17

गणना 1:1-17 HSS

इस्राएल के घराने के मिस्र देश से निकल जाने के बाद दूसरे वर्ष के दूसरे महीने की पहली तारीख पर सीनायी के निर्जन प्रदेश में मिलनवाले तंबू में याहवेह ने मोशेह को यह आज्ञा दी: “इस्राएल के घराने की सारी सभा की, उनके परिवारों की, उनके पितरों के अनुसार हर एक पुरुष की, व्यक्तिगत रूप से गिनती करना. यह आलेख उन सभी का होगा, जिनकी अवस्था बीस वर्ष तथा इससे अधिक की है, इस्राएल में जो भी युद्ध के लिए योग्य हैं, तुम तथा अहरोन उनके दल के अनुसार उनकी गिनती करोगे. इसके अलावा तुम्हारे साथ हर एक गोत्र का एक व्यक्ति पितरों का प्रधान रहेगा. “तुम्हारी सहायता के लिए ठहराए गए पुरुषों के नाम ये हैं: “रियूबेन से शेदेउर का पुत्र एलिज़ुर; शिमओन से ज़ुरीशद्दाय का पुत्र शेलुमिएल; यूदाह से अम्मीनादाब का पुत्र नाहशोन; इस्साखार से ज़ुअर का पुत्र नेथानेल; ज़ेबुलून से हेलोन का पुत्र एलियाब; योसेफ़ के पुत्रों में से: एफ्राईम में से अम्मीहूद का पुत्र एलीशामा; मनश्शेह में से पेदाहज़ुर का पुत्र गमालिएल; बिन्यामिन से गिदयोनी का पुत्र अबीदान; दान से अम्मीशद्दाय का पुत्र अहीएज़र; आशेर से ओखरन का पुत्र पागिएल; गाद से देउएल का पुत्र एलियासाफ़; नफताली से एनन का पुत्र अहीरा.” ये वे व्यक्ति थे, जिनका चुनाव सारी सभा में किया गया. ये पैतृक गोत्रों के प्रधान तथा इस्राएल के गोत्र के प्रमुख थे. फिर मोशेह तथा अहरोन ने इन चुने हुए व्यक्तियों को अपने साथ लिया