गिनती 1:1-17

गिनती 1:1-17 HERV

यहोवा ने मूसा से मिलापवाले तम्बू में बात की। यह सीनै मरुभूमि में हुई। यह बात इस्राएल के लोगों द्वारा मिस्र छोड़ने के बाद दूसरे वर्ष के दूसरे महीने के पहले दिन की थी। यहोवा ने मूसा से कहा: “इस्राएल के सभी लोगों को गिनो। हर एक व्यक्ति की सूची उसके परिवार और उसके परिवार समूह के साथ बनाओ। तुम तथा हारून इस्राएल के सभी पुरुषों को गिनोगे। उन पुरुषों को गिनो जो बीस वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं। (ये वे हैं जो इस्राएल की सेना में सेवा करते हैं।) इनकी सूची इनके समुदाय के आधार पर बनाओ। हर एक परिवार समूह से एक व्यक्ति तुम्हारी सहायता करेगा। यह व्यक्ति अपने परिवार समूह का नेता होगा। तुम्हारे साथ रहने और तुम्हारी सहायता करने वाले व्यक्तियों के नाम ये हैं: रूबेन परिवार समूह से शदेऊर का पुत्र एलीसूर; शिमोन परिवार समूह से—सूरीशद्दै का पुत्र शलूमीएल; यहूदा के परिवार समूह से—अम्मीनादाब का पुत्र नहशोन; इस्साकार के परिवार समूह से सूआर का पुत्र नतनेल; जवूलून के परिवार समूह से—हेलोन का पुत्र एलीआब; यूसुफ के वंश से, एप्रैम के परिवार समूह से—अम्मीहूद का पुत्र एप्रैम; मनश्शे के परिवार समूह से—पदासूर का पुत्र गम्लीऐल; बिन्यामीन के परिवार समूह से—गिदोनी का पुत्र अबीदान; दान के परिवार समूह से—अम्मीशद्दै का पुत्र अहीएजेर; आशेर के परिवार समूह से—ओक्रान का पुत्र पगीएल; गाद के परिवार समूह से दूएल का पुत्र एल्यासाप; नप्ताली के परिवार समूह से—एनाम का पुत्र अहीरा।” ये सभी व्यक्ति अपने लोगों द्वारा अपने परिवार समूह के नेता चुने गए। ये लोग अपने परिवार समूह के नेता हैं। मूसा और हारून ने इन व्यक्तियों (और इस्राएल के लोगों) को एक साथ लिया जो नेता होने के लिये आये थे।

गिनती 1 पढ़िए