1 इतिहास 7

7
इस्‍साकार के वंशज
1इस्‍साकार के ये चार पुत्र थे : तोला, पूआह, याशूब और शिमरोन।
2तोला के ये पुत्र थे : ऊज्‍जी, रपायाह, यरीएल, यहमई, यिबशाम, और शेमूएल। ये अपने पिता तोला के पितृकुल के मुखिया थे। ये बड़े योद्धा थे। दाऊद के राज्‍यकाल में इनके कुल में बाईस हजार छ: सौ व्यक्‍ति थे।
3ऊज्‍जी का पुत्र यिजरयाह था। यिजरयाह के ये पुत्र थे : मीखाएल, ओबद्याह, योएल और यिश्‍शियाह। ये पांचों मुखिया थे। 4इनके पास अपने-अपने वंश और पितृ-कुल के अनुसार सैनिकों के दल थे। सैनिकों की संख्‍या छत्तीस हजार थी; क्‍योंकि उनके अनेक स्‍त्रियां और पुत्र थे। 5उनके भाई, जो इस्‍साकार कुल के थे, सत्तासी हजार थे। ये सब शूर-वीर सैनिक थे। इनकी गणना इनके वंश के क्रम में की गई थी।
बिन्‍यामिन के वंशज
6बिन्‍यामिन के तीन पुत्र थे : बेला, बेकेर और यदीअएल। 7बेला के पांच पुत्र थे : एस्‍बोन, ऊज्‍जी, ऊज्‍जीएल, यरीमोत और ईरी। ये अपने पितृ-कुल के मुखिया थे। ये बड़े योद्धा थे। इनके वंश में बाईस हजार चौंतीस सैनिक थे, जिनकी गणना उनके वंश के क्रम में की गई थी।
8ये बेकेर के पुत्र थे : जमीराह, योआश, एलीएजेर, एली-ओएनई, ओमरी, येरमोत, अबियाह, अनातोत और आलेमत। ये ही बेकेर के पुत्र थे। 9ये अपने पितृकुल के मुखिया थे। ये बड़े योद्धा थे। इनके वंश में बीस हजार दो सौ सैनिक थे, जिनकी गणना उनके वंश के क्रम में की गई थी। 10यदीअएल का पुत्र बिलहान था। ये बिलहान के पुत्र थे : यऊश, बिन्‍यामिन, एहूद, कनअनाह, जेतान, तरशीश और अहीशाहर। 11ये ही यदीअएल के पौत्र थे। ये अपने पितृकुल के मुखिया थे। ये बड़े योद्धा थे। इनके वंश में सत्रह हजार दो सौ सैनिक थे, जो युद्ध-सेवा के लिए सदा तत्‍पर रहते थे।
दान .... और नफ्‍ताली के वंशज
12दान#7:12 मूल में, ‘ईर’, वंशावलियों में ‘जबूलून’ के वंशजों का कहीं उल्‍लेख नहीं हुआ। के दो पुत्र थे : शूप्‍पिम और हूप्‍पिम। अहेर का एकलौता पुत्र हूशिम था।
13ये नफ्‍ताली के पुत्र थे : यहसीएल, गूनी, येसेर और शल्‍लूम। ये बिल्‍हाह के पौत्र थे।
पुन: मनश्‍शे के वंशज
14ये मनश्‍शे के पुत्र थे : असरीएल, जिसको मनश्‍शे की रखेल ने जो सीरिया देश की थी, जन्‍म दिया था। (उसने माकीर को भी जन्‍म दिया था, जो बाद में गिलआद का पिता बना। 15माकीर ने शूप्‍पिम और हूप्‍पिम की शादी कर दी। उसकी बहिन का नाम माकाह था।) दूसरे पुत्र का नाम सलापहाद था। सलापहाद को केवल पुत्रियां हुईं। 16माकीर की पत्‍नी माकाह ने एक पुत्र को जन्‍म दिया। उसने उसका नाम पेरेश रखा। उसके भाई का नाम शेरेश था। शेरेश के दो पुत्र हुए : ऊलाम और राकेम। 17ऊलाम का पुत्र बदान था। मनश्‍शे के पौत्र, और माकीर के पुत्र गिलआद के ये ही वंशज थे। 18उसकी बहिन का नाम हम्‍मोलेकेत था। उसके पुत्रों के ये नाम हैं : ईशहोद, अबीएजेर और महलाह। 19ये शमीदा के पुत्र थे : अह्यान, शेकेम, लिकही और अनीआम।
एफ्रइम के वंशज
20एफ्रइम के ये वंशज थे : एफ्रइम का पुत्र शूतेलह और शूतेलह का पुत्र बेरेद था। बेरेद का पुत्र तहत और तहत का पुत्र एलआदाह था। एलआदाह का पुत्र तहत, 21और तहत का पुत्र जाबाद था। जाबाद का पुत्र शूतेलह और शूतेलह के पुत्र एजेर और एलआद थे। गत नगर के निवासियों ने इनका वध किया था, क्‍योंकि ये उनके पशुओं का अपहरण करने गए थे। 22उनका पिता एफ्रइम उनके लिए बहुत दिन तक शोक मनाता रहा। तब उनके भाई उसको सान्‍त्‍वना देने के लिए आए। 23एफ्रइम ने अपनी पत्‍नी से सम्‍भोग किया। तब उसने एक पुत्र को जन्‍म दिया। एफ्रइम ने अपने इस पुत्र का नाम बेरीआ#7:23 अर्थात् ‘विपत्ति’ रखा; क्‍योंकि उसके परिवार पर विपत्ति आई थी। 24उसकी पुत्री का नाम शेएराह था। उसने उपरला बेत-होरोन और निचला बेत-होरोन दोनों नगरों को पुन: निर्मित किया था। इसके अतिरिक्‍त उसने उजेन-शेएराह नगर को भी पुन: निर्मित किया। 25उसके पुत्र का नाम रेपह था। रेपह का पुत्र रेशेफ था। रेशेफ का पुत्र तेलह था और तेलह का पुत्र तहन था। 26तहन का पुत्र लअदान और लअदान का पुत्र अम्‍मीहूद था। अम्‍मीहूद का पुत्र एलीशामा और 27एलीशामा का पुत्र नून था। नून का पुत्र यहोशुअ था। 28इनकी पैतृक भूमि और निवास-स्‍थान ये थे : बेतएल, और उसके कस्‍बे; बेतएल की पूर्व दिशा में नअरान नगर और पश्‍चिमी दिशा में गेजेर और उसके कस्‍बे; शकेम और उसके कस्‍बे तथा सीमांत पर अय्‍याह और उसके कस्‍बे। 29इनके अतिरिक्‍त मनश्‍शे गोत्र की सीमाओं के समीप बेतशआन और उसके कस्‍बे, तअनख और उसके कस्‍बे, महिद्दो और उसके कस्‍बे तथा दोर और उसके कस्‍बे थे। इन नगरों और कस्‍बों में इस्राएल के पुत्र यूसुफ के वंशज निवास करते थे।
आशेर के वंशज
30ये आशेर के पुत्र थे : यिम्‍ना, यिश्‍वा, यिश्‍बी और बरीआ। इनकी बहिन का नाम सेरह था। 31बरीआ के ये पुत्र थे : हेबर और मल्‍कीएल। मल्‍कीएल बाद में बिरजायत का पिता बना। 32हेबर के ये पुत्र थे : यपलेट, शोमेर, और होताम। इनकी बहिन का नाम शुआ था। 33यपलेट के ये पुत्र थे : पासक, बिमहाल और आशवात। ये ही यपलेट के पुत्र थे। 34उसके भाई शेमेर के ये पुत्र थे : अही, रोहगाह, यहूब्‍बाह और अराम। 35उसके भाई हेलेम के ये पुत्र थे : सोपह, यिमना, शेलेष और आमाल। 36सोपह के ये पुत्र थे : सुह, हरनेपेर, शुआल, बेरी, यिमराह, 37बेशेर, होद, शम्‍मा, शिलशाह, यितरान और बेएरा। 38येतेर के ये पुत्र थे : यपुन्नेह, पिसपाह और आरा। 39ये ऊल्‍ला के पुत्र थे : आरह, हन्नीएल और रिसया। 40ये सब आशेर के वंशज और अपने पितृ-कुलों के मुखिया थे। ये हट्टे-कट्टे लड़ाकू सैनिक थे। ये अगुओं के भी मुखिया थे। जब इनकी वंशक्रम के अनुसार युद्ध-सेवा के लिए गणना की गई, तब इनकी संख्‍या छब्‍बीस हजार थी।

वर्तमान में चयनित:

1 इतिहास 7: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in