1 इतिहास 8

8
पुन: बिन्‍यामिन के वंशज
1बिन्‍यामिन का ज्‍येष्‍ठ पुत्र बेला था। दूसरा पुत्र अश्‍बेल, तीसरा अहरह, 2चौथा नोहाह और पांचवां रापा। 3बेला के ये पुत्र थे : अद्दार, गेरा, अबीहूद, 4अबीशूअ, नामान, अहोह, 5गेरा, शपूपान और हूराम। 6-7ये एहूद के पुत्र थे: नामान, अहिय्‍याह और गेरा। ये गेबा नगर के रहने वालों के पितृकुलों के मुखिया थे। इन्‍हें बन्‍दी बनाकर मानाहत नगर को निष्‍कासित किया गया था। गेरा को हेगलाम भी कहते हैं। यह बाद में ऊज्‍जा और अहीहूद का पिता बना। 8जब शहरइम ने अपनी पत्‍नियों को, होशीम और बअरा को, निकाल दिया था तब उन्‍होंने उससे मोआब देश में पुत्रों को जन्‍म दिया था। 9शहरइम को अपनी पत्‍नी होदेश से भी ये पुत्र हुए थे : योबाब, सिबयाह, मेशा, मलकाम, 10यऊस, साकयाह और मिरमाह। ये अपने-अपने पितृकुल के मुखिया थे। 11शहरइम को अपनी पत्‍नी होशीम से ये पुत्र हुए थे: अबीटूब और एलपाअल। 12एलपाअल के ये पुत्र थे : एबेर, मिशआम और शामेद। शामेद ने ओनो और लोद नगरों तथा उनके कस्‍बों का निर्माण किया था। 13बरीआह और शेमअ उन पितृ-कुलों के मुखिया थे जो अय्‍यालोन नगर में रहते थे। इन्‍होंने गत नगर के निवासियों को युद्ध के मैदान से भगाया था। 14शाशाक और येरमोत इनके भाई थे#8:14 मूल में अस्‍पष्‍ट15ये बरीआह के पुत्र थे : जबदयाह, अराद, एदेर, 16मीखाएल, यिशपाह, और योहा। 17एलपाअल के ये पुत्र थे : जबदयाह, मशूल्‍लाम, हिजकी, हेबेर, 18यिशमरई, यिजलीआह और योबाब। 19शिमई के ये पुत्र थे : याकीम, जिकरी, जबदी, 20एलीएनई, सिल्‍लतई, एलीएल, 21अदायाह, बरायाह और शिमरात। 22ये शाशाक के पुत्र थे : यिशपान, एबेर, एलीएल, 23अबदोन, जिकरी, हानान, 24हननयाह, ऐलाम, अनतोतिय्‍याह, 25यिपदयाह और पनूएल। 26ये यरोहाम के पुत्र थे : शमशरई, शहरयाह, अतलयाह, 27यअरेशयाह, एलिय्‍याह और जिकरी। 28ये अपने-अपने वंश के अनुसार पितृ-कुलों के मुखिया थे, प्रमुख व्यक्‍ति थे। ये यरूशलेम नगर में रहते थे।
29गिबओन का पिता यईएल गिबओन नगर में रहता था। उसकी पत्‍नी का नाम माकाह था। 30उसके पुत्रों के ये नाम हैं : ज्‍येष्‍ठ अबदोन, सूर, कीश, बअल, नेर#8:30 यूनानी पाठानुवाद के अनुसार। , नादाब, 31गदोर, अहियो, जेकेर, 32और मिकलोत। मिकलोत बाद में शिमआह का पिता बना। ये भी अपने भाई-बन्‍धुओं के साथ, चचेरे भाई-बन्‍धुओं के सम्‍मुख यरूशलेम नगर में रहते थे।
33नेर का पुत्र कीश, और कीश का पुत्र शाऊल था। शाऊल के पुत्र योनातन, मलकीशूअ, अबीनादब, और एशबअल थे।#1 शम 14:51 34योनातन का पुत्र मरीब-बअल था। मरीब-बअल का पुत्र मीकाह था। 35ये मीकाह के पुत्र थे : पीतोन, मेलेक, तअरेअ, और आहाज। 36आहाज का पुत्र यहोअद्दाह था। ये यहोअद्दाह के पुत्र थे : आलेमेत, अजमावेत और जिमरी। जिमरी का पुत्र मोसा था। 37मोसा का पुत्र बिनआ और बिनआ का पुत्र रापा था। रापा का पुत्र एलआसा, और एलआसा का पुत्र आलेस था। 38आसेल के छ: पुत्र थे। उनके नाम इस प्रकार हैं : अजरीकाम, बोकरू, यिश्‍माएल, शहरयाह, ओबद्याह और हनान। ये सब आसेल के पुत्र थे। 39उसका भाई एसेक था। उसके ये पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र ऊलाम, दूसरा यऊश और तीसरा एलीपेलेट। 40ऊलाम के डेढ़ सौ पुत्र-प्रपौत्र थे। ये बड़े लड़ाकू सैनिक थे। ये धनुषधारी थे।
ये ही बिन्‍यामिन के वंशज थे।

वर्तमान में चयनित:

1 इतिहास 8: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in