उत्पत्ति 21:17-18
उत्पत्ति 21:17-18 HSB
तब परमेश्वर ने उस लड़के की पुकार सुनी; और परमेश्वर के दूत ने स्वर्ग से हाजिरा को पुकारकर कहा, “हाजिरा, तू क्यों चिंतित है? मत डर, क्योंकि जहाँ तेरा लड़का है, वहीं से परमेश्वर ने उसकी पुकार सुनी है। अब उठ, लड़के को उठा और अपने हाथ से उसे संभाल; क्योंकि मैं उससे एक बड़ी जाति बनाऊँगा।”