उत्पत्ति 17:12-13

उत्पत्ति 17:12-13 HSB

पीढ़ी से पीढ़ी तक तुम्हारे बीच आठ दिन के प्रत्येक लड़के का ख़तना किया जाए; चाहे वह तुम्हारे घर में उत्पन्‍न हुआ दास हो या किसी परदेशी से दाम देकर खरीदा गया हो और तेरे वंश का न हो। जो दास तेरे घर में उत्पन्‍न हुआ हो या दाम देकर खरीदा गया हो उसका ख़तना अवश्‍य किया जाए। इस प्रकार तुम्हारी देह में मेरी वाचा सदाकाल की वाचा के समान होगी।

Бесплатные планы чтения и наставления по теме उत्पत्ति 17:12-13