1
उत्पत्ति 22:14
नवीन हिंदी बाइबल
HSB
अब्राहम ने उस स्थान का नाम “यहोवा यिरे” रखा। इसलिए आज तक कहा जाता है कि यहोवा के पहाड़ पर उपाय किया जाएगा।
Сравнить
Изучить उत्पत्ति 22:14
2
उत्पत्ति 22:2
उसने कहा, “अपने पुत्र अर्थात् अपने एकलौते पुत्र इसहाक को, जिससे तू प्रेम रखता है, साथ लेकर मोरिय्याह देश को जा; और वहाँ एक पहाड़ पर जो मैं तुझे बताऊँगा उसे होमबलि करके चढ़ा।”
Изучить उत्पत्ति 22:2
3
उत्पत्ति 22:12
उसने कहा, “लड़के पर हाथ मत बढ़ा, और न ही उसे कोई हानि पहुँचा। मैं अब जान गया हूँ कि तू परमेश्वर का भय मानता है, क्योंकि तूने अपने पुत्र अर्थात् अपने एकलौते पुत्र को भी मुझे देने से इनकार नहीं किया।”
Изучить उत्पत्ति 22:12
4
उत्पत्ति 22:8
अब्राहम ने कहा, “बेटा, होमबलि के मेमने का उपाय परमेश्वर स्वयं करेगा।” और वे दोनों साथ-साथ आगे बढ़े।
Изучить उत्पत्ति 22:8
5
उत्पत्ति 22:17-18
मैं तेरे वंश को आकाश के तारागण और समुद्र तट की बालू के कणों के समान अनगिनित कर दूँगा, तथा तेरा वंश अपने शत्रुओं के नगरों पर अधिकार कर लेगा; और तेरे वंश के कारण पृथ्वी की सारी जातियाँ आशिष पाएँगी, क्योंकि तूने मेरी बात मानी है।”
Изучить उत्पत्ति 22:17-18
6
उत्पत्ति 22:1
इन बातों के बाद ऐसा हुआ कि परमेश्वर ने यह कहकर अब्राहम की परीक्षा ली, “हे अब्राहम!” उसने कहा, “क्या आज्ञा।”
Изучить उत्पत्ति 22:1
7
उत्पत्ति 22:11
तब यहोवा के दूत ने स्वर्ग से उसे पुकारकर कहा, “अब्राहम, हे अब्राहम!” उसने कहा, “क्या आज्ञा?”
Изучить उत्पत्ति 22:11
8
उत्पत्ति 22:15-16
फिर यहोवा के दूत ने स्वर्ग से अब्राहम को दूसरी बार पुकारा, और कहा, “यहोवा की यह वाणी है : क्योंकि तूने यह काम किया है कि अपने पुत्र अर्थात् अपने एकलौते पुत्र को भी देने से इनकार नहीं किया, इसलिए मैं अपनी शपथ खाकर कहता हूँ कि
Изучить उत्पत्ति 22:15-16
9
उत्पत्ति 22:9
जब वे उस स्थान पर पहुँचे जो परमेश्वर ने अब्राहम को बताया था तो अब्राहम ने वहाँ एक वेदी बनाकर उस पर लकड़ियाँ सजाईं; और फिर उसने अपने पुत्र इसहाक को बाँधकर वेदी पर लकड़ियों के ऊपर रख दिया।
Изучить उत्पत्ति 22:9
Главная
Библия
Планы
Видео