1
पैदाइश 11:6-7
इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) उर्दू - 2019
और ख़ुदावन्द ने कहा, “देखो, यह लोग सब एक हैं और इन सभों की एक ही ज़बान है। वह जो यह करने लगे हैं तो अब कुछ भी जिसका वह इरादा करें उनसे बाक़ी न छूटेगा। इसलिए आओ, हम वहाँ जाकर उनकी ज़बान में इख्तिलाफ़ डालें, ताकि वह एक दूसरे की बात समझ न सकें।”
Сравнить
Изучить पैदाइश 11:6-7
2
पैदाइश 11:4
फिर वह कहने लगे, कि आओ हम अपने लिए एक शहर और एक बुर्ज जिसकी चोटी आसमान तक पहुँचे बनाए और यहाँ अपना नाम करें, ऐसा न हो कि हम तमाम रु — ए — ज़मीन पर बिखर जाएँ।
Изучить पैदाइश 11:4
3
पैदाइश 11:9
इसलिए उसका नाम बाबुल हुआ क्यूँकि ख़ुदावन्द ने वहाँ सारी ज़मीन की ज़बान में इख्तिलाफ़ डाला और वहाँ से ख़ुदावन्द ने उनको तमाम रू — ए — ज़मीन पर बिखेर दिया।
Изучить पैदाइश 11:9
4
पैदाइश 11:1
और तमाम ज़मीन पर एक ही ज़बान और एक ही बोली थी।
Изучить पैदाइश 11:1
5
पैदाइश 11:5
और ख़ुदावन्द इस शहर और बुर्ज, को जिसे बनी आदम बनाने लगे देखने को उतरा।
Изучить पैदाइश 11:5
6
पैदाइश 11:8
तब, ख़ुदावन्द ने उनको वहाँ से तमाम रू — ए — ज़मीन में बिखेर दिया; तब वह उस शहर के बनाने से बाज़ आए।
Изучить पैदाइश 11:8
Главная
Библия
Планы
Видео