1
उत्पत्ति 2:24
पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
इसलिए पुरुष अपने माता-पिता को छोड़कर अपनी पत्नी के साथ रहेगा, और वे एक देह होंगे।
താരതമ്യം
उत्पत्ति 2:24 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
2
उत्पत्ति 2:18
प्रभु परमेश्वर ने कहा, ‘मनुष्य का अकेला रहना अच्छा नहीं। मैं उसके लिए एक उपयुक्त सहायक बनाऊंगा।’
उत्पत्ति 2:18 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
3
उत्पत्ति 2:7
तब प्रभु परमेश्वर ने मनुष्य को भूमि की मिट्टी से गढ़ा तथा उसके नथुनों में जीवन का श्वास फूँका और मनुष्य एक जीवित प्राणी बन गया।
उत्पत्ति 2:7 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
4
उत्पत्ति 2:23
मनुष्य ने कहा, ‘अन्तत: यह मेरी ही अस्थियों की अस्थि, मेरी ही देह की देह है; यह “नारी” कहलाएगी; क्योंकि यह नर से निकाली गई है।’
उत्पत्ति 2:23 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
5
उत्पत्ति 2:3
अत: परमेश्वर ने सातवें दिन को आशिष दी, और उसे पवित्र किया; क्योंकि परमेश्वर ने उस दिन सृष्टि के समस्त कार्यों से विश्राम किया था।
उत्पत्ति 2:3 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
6
उत्पत्ति 2:25
मनुष्य और उसकी पत्नी नग्न थे, पर वे लज्जित न थे।
उत्पत्ति 2:25 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
ആദ്യത്തെ സ്ക്രീൻ
വേദപുസ്തകം
പദ്ധതികൾ
വീഡിയോകൾ