मैं आपके वंश को आकाश के तारों के समान अनगिनत करूंगा और यह पूरा देश उन्हें दूंगा, और आपके वंश के द्वारा पृथ्वी की सारी जातियां कौम आशीषित होंगे, क्योंकि अब्राहाम ने मेरी बात मानी और मेरी आज्ञाओं, नियमों और निर्देशों का ध्यान रखते हुए उन्होंने वह सब किया जिसे मैंने उन्हें करने को कहा था.”