1
उत्पत्ति 15:6
सरल हिन्दी बाइबल
अब्राम ने याहवेह पर विश्वास किया; याहवेह ने इस बात को उसकी धार्मिकता मानी.
താരതമ്യം
उत्पत्ति 15:6 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
2
उत्पत्ति 15:1
इन बातों के बाद अब्राम को एक दर्शन में याहवेह का यह संदेश मिला: “अब्राम, भयभीत न हो, मैं तुम्हारी ढाल, और तुम्हारा सबसे बड़ा प्रतिफल हूं.”
उत्पत्ति 15:1 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
3
उत्पत्ति 15:5
याहवेह अब्राम को बाहर ले गए और अब्राम से कहने लगे, “आकाश की ओर देखो. और तारों की गिनती करो.” याहवेह ने अब्राम से कहा, “ऐसे ही तुम्हारा वंश होगा, जिनको कोई गिन नहीं पायेगा.”
उत्पत्ति 15:5 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
4
उत्पत्ति 15:4
तब अब्राम के पास याहवेह का यह वचन आया, “तुम्हारा वारिस यह दास नहीं, परंतु एक पुत्र जो तुम्हारा ही मांस और खून है, तुम्हारा वारिस होगा.”
उत्पत्ति 15:4 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
5
उत्पत्ति 15:13
तब याहवेह ने अब्राम से कहा, “यह सच है तुम्हारे वंश के लोग पराए देश में परदेशी होकर रहेंगे, जहां उन्हें दास बना लिया जाएगा, और वे उन्हें चार सौ वर्ष तक दुःख देंगे.
उत्पत्ति 15:13 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
6
उत्पत्ति 15:2
अब्राम ने उत्तर दिया, “हे प्रभु याहवेह, आप मुझे क्या दे सकते हैं, क्योंकि मेरी कोई संतान नहीं है, और मेरा वारिस दमेशेक का एलिएज़र होगा?”
उत्पत्ति 15:2 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
7
उत्पत्ति 15:18
और उसी दिन याहवेह ने अब्राम से एक वाचा बांधी और कहा, “मैं तुम्हारे वंश को मिस्र के नदी से लेकर फरात महानदी तक दूंगा
उत्पत्ति 15:18 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
8
उत्पत्ति 15:16
तुम्हारा वंश, चौथी पीढ़ी में यहां फिर लौट आयेगा, क्योंकि अमोरियों का अधर्म अब तक पूरा नहीं हुआ.”
उत्पत्ति 15:16 പര്യവേക്ഷണം ചെയ്യുക
ആദ്യത്തെ സ്ക്രീൻ
വേദപുസ്തകം
പദ്ധതികൾ
വീഡിയോകൾ