1
लूक़ा 11:2
किताबे-मुक़द्दस
आज ही दाऊद के शहर में तुम्हारे लिए नजातदहिंदा पैदा हुआ है यानी मसीह ख़ुदावंद।
Mampitaha
Mikaroka लूक़ा 2:11
2
लूक़ा 10:2
लेकिन फ़रिश्ते ने उनसे कहा, “डरो मत! देखो मैं तुमको बड़ी ख़ुशी की ख़बर देता हूँ जो तमाम लोगों के लिए होगी।
Mikaroka लूक़ा 2:10
3
लूक़ा 14:2
“आसमान की बुलंदियों पर अल्लाह की इज़्ज़तो-जलाल, ज़मीन पर उन लोगों की सलामती जो उसे मंज़ूर हैं।”
Mikaroka लूक़ा 2:14
4
लूक़ा 52:2
यों ईसा जवान हुआ। उस की समझ और हिकमत बढ़ती गई, और उसे अल्लाह और इनसान की मक़बूलियत हासिल थी।
Mikaroka लूक़ा 2:52
5
लूक़ा 12:2
और तुम उसे इस निशान से पहचान लोगे, तुम एक शीरख़ार बच्चे को कपड़ों में लिपटा हुआ पाओगे। वह चरनी में पड़ा हुआ होगा।”
Mikaroka लूक़ा 2:12
6
लूक़ा 8:2-9
उस रात कुछ चरवाहे क़रीब के खुले मैदान में अपने रेवड़ों की पहरादारी कर रहे थे। अचानक रब का एक फ़रिश्ता उन पर ज़ाहिर हुआ, और उनके इर्दगिर्द रब का जलाल चमका। यह देखकर वह सख़्त डर गए।
Mikaroka लूक़ा 2:8-9
Fidirana
Baiboly
Planina
Horonan-tsary