1
लूक़ा 37:1
किताबे-मुक़द्दस
क्योंकि अल्लाह के नज़दीक कोई काम नामुमकिन नहीं है।”
Mampitaha
Mikaroka लूक़ा 1:37
2
लूक़ा 38:1
मरियम ने जवाब दिया, “मैं रब की ख़िदमत के लिए हाज़िर हूँ। मेरे साथ वैसा ही हो जैसा आपने कहा है।” इस पर फ़रिश्ता चला गया।
Mikaroka लूक़ा 1:38
3
लूक़ा 35:1
फ़रिश्ते ने जवाब दिया, “रूहुल-क़ुद्स तुझ पर नाज़िल होगा, अल्लाह तआला की क़ुदरत का साया तुझ पर छा जाएगा। इसलिए यह बच्चा क़ुद्दूस होगा और अल्लाह का फ़रज़ंद कहलाएगा।
Mikaroka लूक़ा 1:35
4
लूक़ा 45:1
तू कितनी मुबारक है, क्योंकि तू ईमान लाई कि जो कुछ रब ने फ़रमाया है वह तकमील तक पहुँचेगा।”
Mikaroka लूक़ा 1:45
5
लूक़ा 31:1-33
तू उम्मीद से होकर एक बेटे को जन्म देगी। तुझे उसका नाम ईसा (नजात देनेवाला) रखना है। वह अज़ीम होगा और अल्लाह तआला का फ़रज़ंद कहलाएगा। रब हमारा ख़ुदा उसे उसके बाप दाऊद के तख़्त पर बिठाएगा और वह हमेशा तक इसराईल पर हुकूमत करेगा। उस की सलतनत कभी ख़त्म न होगी।”
Mikaroka लूक़ा 1:31-33
6
लूक़ा 30:1
लेकिन फ़रिश्ते ने अपनी बात जारी रखी और कहा, “ऐ मरियम, मत डर, क्योंकि तुझ पर अल्लाह का फ़ज़ल हुआ है।
Mikaroka लूक़ा 1:30
Fidirana
Baiboly
Planina
Horonan-tsary