1
पैदाइश 5:37
किताबे-मुक़द्दस
एक रात यूसुफ़ ने ख़ाब देखा। जब उसने अपने भाइयों को ख़ाब सुनाया तो वह उससे और भी नफ़रत करने लगे।
Mampitaha
Mikaroka पैदाइश 37:5
2
पैदाइश 3:37
याक़ूब यूसुफ़ को अपने तमाम बेटों की निसबत ज़्यादा प्यार करता था। वजह यह थी कि वह तब पैदा हुआ जब बाप बूढ़ा था। इसलिए याक़ूब ने उसके लिए एक ख़ास रंगदार लिबास बनवाया।
Mikaroka पैदाइश 37:3
3
पैदाइश 4:37
जब उसके भाइयों ने देखा कि हमारा बाप यूसुफ़ को हमसे ज़्यादा प्यार करता है तो वह उससे नफ़रत करने लगे और अदब से उससे बात नहीं करते थे।
Mikaroka पैदाइश 37:4
4
पैदाइश 9:37
कुछ देर के बाद यूसुफ़ ने एक और ख़ाब देखा। उसने अपने भाइयों से कहा, “मैंने एक और ख़ाब देखा है। उसमें सूरज, चाँद और ग्यारह सितारे मेरे सामने झुक गए।”
Mikaroka पैदाइश 37:9
5
पैदाइश 11:37
नतीजे में उसके भाई उससे बहुत हसद करने लगे। लेकिन उसके बाप ने दिल में यह बात महफ़ूज़ रखी।
Mikaroka पैदाइश 37:11
6
पैदाइश 6:37-7
उसने कहा, “सुनो, मैंने ख़ाब देखा। हम सब खेत में पूले बाँध रहे थे कि मेरा पूला खड़ा हो गया। आपके पूले मेरे पूले के इर्दगिर्द जमा होकर उसके सामने झुक गए।”
Mikaroka पैदाइश 37:6-7
7
पैदाइश 20:37
आओ, हम उसे मार डालें और उस की लाश किसी गढ़े में फेंक दें। हम कहेंगे कि किसी वहशी जानवर ने उसे फाड़ खाया है। फिर पता चलेगा कि उसके ख़ाबों की क्या हक़ीक़त है।”
Mikaroka पैदाइश 37:20
8
पैदाइश 28:37
चुनाँचे जब मिदियानी ताजिर वहाँ से गुज़रे तो भाइयों ने यूसुफ़ को खींचकर गढ़े से निकाला और चाँदी के 20 सिक्कों के एवज़ बेच डाला। इसमाईली उसे लेकर मिसर चले गए।
Mikaroka पैदाइश 37:28
9
पैदाइश 19:37
उन्होंने कहा, “देखो, ख़ाब देखनेवाला आ रहा है।
Mikaroka पैदाइश 37:19
10
पैदाइश 18:37
जब यूसुफ़ अभी दूर से नज़र आया तो उसके भाइयों ने उसके पहुँचने से पहले उसे क़त्ल करने का मनसूबा बनाया।
Mikaroka पैदाइश 37:18
11
पैदाइश 22:37
उसका ख़ून न करना। बेशक उसे इस गढ़े में फेंक दें जो रेगिस्तान में है, लेकिन उसे हाथ न लगाएँ।” उसने यह इसलिए कहा कि वह उसे बचाकर बाप के पास वापस पहुँचाना चाहता था।
Mikaroka पैदाइश 37:22
Fidirana
Baiboly
Planina
Horonan-tsary