प्रेरितों प्रेरितों के कार्य

प्रेरितों के कार्य
प्रेरितों के कार्य लूका द्वारा लिखित दूसरी पुस्तक है जिसका संबंध आरंभिक मसीही इतिहास से है। अपनी पहली पुस्तक के समान लूका इस पुस्तक को भी एक ही व्यक्‍ति (या समुदाय) “थियुफिलुस” को संबोधित करता है। इस पुस्तक के आरंभिक पदों में लूका अपनी पहली पुस्तक लूका रचित सुसमाचार का उल्लेख करता है, और वह उस वृत्तांत को यीशु के अंतिम आदेश से आगे जारी रखता है : “परंतु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ्य पाओगे, और यरूशलेम में और सारे यहूदिया और सामरिया में और पृथ्वी के छोर तक मेरे साक्षी होगे” (1:8)। अतः प्रेरितों के कार्य ऐसे पुरुषों और स्‍त्रियों के बारे में है जिन्होंने इस आदेश को गंभीरता से लिया और पवित्र आत्मा की अगुवाई में जी उठे उद्धारकर्ता के सुसमाचार को पृथ्वी के छोर तक फैलाने लगे। इस पुस्तक के कुछ भागों में “हम” का उल्लेख आता है (16:10–17; 20:5—21:18; 27:1—28:16), जो जी उठे यीशु की साक्षी को पृथ्वी के छोर तक फैलाने में लूका की पौलुस के साथ उपस्थिति को दर्शाता है।
यह पुस्तक मूलतः तीन भागों में विभाजित है : यरूशलेम में सुसमाचार प्रचार (1—7); यहूदिया और सामरिया में सुसमाचार प्रचार (8—12); और दूरवर्ती देशों में सुसमाचार प्रचार (13—28)।
प्रेरितों के कार्य की पुस्तक वास्तव में एक सेतु का कार्य करती है : सुसमाचार वृत्तांतों और पत्रियों के बीच सेतु (इतिहास), यहूदी धर्म और मसीहियत के बीच सेतु (धर्म), व्यवस्था और अनुग्रह के बीच सेतु (ईश्‍वरीय दान), केवल यहूदियों के संप्रदाय तथा यहूदी और गैरयहूदी मिश्रित संप्रदाय के बीच सेतु (परमेश्‍वर के लोग), तथा परमेश्‍वर के राज्य और कलीसिया के बीच सेतु (परमेश्‍वर की कार्य योजना)।
प्रेरितों के कार्य की पुस्तक में हम पवित्र आत्मा को सक्रिय रूप से सुसमाचार प्रचार के लिए कार्य करता हुआ देखते हैं, जिसके कारण इसे “पवित्र आत्मा के कार्य” की पुस्तक भी कहा जाता है।
रूपरेखा
1. भूमिका 1:1–3
2. यीशु का अंतिम आदेश और स्वर्गारोहण 1:4–14
3. यहूदा का उत्तराधिकारी 1:15–26
4. यरूशलेम में सुसमाचार प्रचार 2:1—8:3
5. यहूदिया और सामरिया में सुसमाचार प्रचार 8:4—12:25
6. भूमध्य सागर के देशों से रोम तक पौलुस द्वारा प्रचार 13:1—28:31
• प्रथम प्रचार यात्रा 13:1—14:28
• यरूशलेम की सभा 15:1–35
• द्वितीय प्रचार यात्रा 15:36—18:22
• तृतीय प्रचार यात्रा 18:23—21:16
• यरूशलेम, कैसरिया और रोम में बंदी पौलुस 21:17—28:31

하이라이트

공유

복사

None

모든 기기에 하이라이트를 저장하고 싶으신가요? 회원가입 혹은 로그인하세요