यीशु की चरनी को यात्रनमूना
इम्मानुएल
पुराना नियम के नबी नही जानते थे इनके शब्द कब होएंगे; वे सिर्फ उस को बोले जो पर्मेश्वर ने उन को बताए। तो जब यशायाह लिखा, "सुनो, एक कुमारी गर्भवती होगी और पुत्र जनेगी, और उसका नाम इम्मानुएल रखेगी" (मत्ती 1:23, यशायाह 7:14), ये नही जानते थे की ये कब होंगे।
इम्मानुएल के मतलब है "परमेश्वर हमारे साथ है"। जब यीशु जी दुनिया को आया, परमेश्वर हम को फिर से उनके आस-पास लेने को शुरु किया, जैसे हम आस-पास थे अदन की वाटिका मे। यीशु जी के जीवन परमेश्वर के प्यार का एक चिन्ह था। आज, हम जयजयकार कर सकते है कि हम परमेश्वर के प्रतिज्ञा, जो उस ने हजारो साल पहले नबी यशायाह से दुनिया को दिया, मे रह रहे है।
कार्य: परमेश्वर के उपस्थिती मे आनंद लो: आपके पसंदीता क्रिसमस / यीशु जयंती की फिल्म को देखिये और परमेश्वर को पुचिये की पवित्र आत्मा उस से आप को परमेश्वर के बारे मे कुच नये दिखाए।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
2,000 साल पहले, एक शांत रात में, स्वर्गदूतों ने दुनिया के उद्धारकर्ता के जन्म की खबर को चरवाहों के समूह में लाया। खबर सुनने के बाद, उन चरवाहों ने बैतलहम में एक बच्चे की तलाश में सब कुछ छोड़ दिया। इन सभी वर्षों के बाद, आमंत्रण नहीं बदला है। Dr. Charles Stanley से जुड़ें, क्योंकि वह आपको उद्धारकर्ता के निकट आने में मदद करता है, और आपको इस मौसम में पिता के प्यार में आराम करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
More