क्रूस & मुकुट

क्रूस & मुकुट

दिवस का 7

अधिकांश नया नियम इसलिए लिखा गया था कि हम यीशु मसीह को जान पायें, वह उद्धार जो क्रूस पर उन्होंने अपनी मृत्यु के द्वारा सुनिश्चित किया, और अपने पुनरूत्थान का वायदा भी दियाI इस आत्मिक पाठ में, डॉ॰ चार्ल्स स्टैनली प्रतिबिंब डालते है यीशु के बहुमूल्य रक्त, पुनरूत्थान और आपके निमित्त सुनिश्चित उस अनन्त जीवन की भेंट पर I यीशु ने जो कीमत चुकायी इस बात को स्मरण करते हुए और पिता के गहरे प्रेम का उत्सव मनाते हुए आइये उनके साथ इस पाठ्यक्रम में जुडे़I

हम In Touch Ministries को धन्यवाद देने चाहते है इस योजना के लिये। अगर आप और सूचना चाहते है, https://intouch.cc/yv-easter को चलिये।
प्रकाशक के बारे में विवरण