यीशु जी, मुझे आपकी ज़रूरत है।नमूना

Jesus, I Need You

दिन 2 का 7

प्रार्थना:

प्रभु यीशु जी, मुझे आपकी ज़रूरत है। आप मेरे परमेश्वर, मेरे प्रभु, मेरे राजा हैं। आप मेरी सारी आराधना के योग्य हैं। अपने अनुग्रह के द्वारा, मेरी सहायता कीजिये, कि मैं आपको जान सकूँ, तथा और गहराई और स्नेह से आपको प्रेम कर सकूँ, क्योंकि इस संसार की वस्तुएँ फ़ीकी पड़ जाएँगी और विचित्र रूप से धुंधली हो जाएँगी।

मैं सिर्फ आपकी और बस आपकी आराधना करना चाहती/चाहता हूँ। मैं नकली रीति रिवाज़ों में ढलना नहीं चाहती/चाहता। मैं आप में हूँ; मैं आपके साथ एक होना चाहती/चाहता हूँ। मेरे ह्रदय को अपने ह्रदय के साथ जोड़िये, और आपके सत्य को मेरे अंदर गहराई से जाने दें। मैं न केवल आपको और आपके वचन को जानना चाहती/चाहता हूँ, बल्कि मेरी यह इच्छा है कि मैं पाप को छोड़ दूँ और आपका और आपके वचन का अनुसरण करूँ। मुझे, आत्मा और सच्चाई से आपकी आराधना करने के योग्य बनाइये।

मुझे आपकी सामर्थ, आपका अनुग्रह, और आपके प्रेम की ज़रूरत है, ताकि भले कुछ भी हो जाये, ज़िन्दगी कैसी भी परिस्थिति लेकर आये, मैं जीवन की हर उस चुनौती और परीक्षा का, हर व्यक्ति का, और हर स्थिति का सामना कर सकूँ — सब कुछ आपकी महिमा के लिए। मैं केवल बाहरी मन या रूप से ही अपनी प्रतिक्रिया नहीं दिखाना चाहती/चाहता, बल्कि अपने भीतर से, जीवन जल की नदी से भी। यीशु, मैं आपके इतना पास आना चाहती/चाहता हूँ, कि मैं जो भी करूँ या कहूँ, आपकी आत्मा मेरे अंदर से बहने वाली हो सके। मैं अपना सम्पूर्ण आनन्द आपमें ढूंढने वाली/वाला हो सकूँ।

मैं जो भी करूँ या बोलूँ, उन सबके द्वारा आपको महिमा देने वाली/वाला हो सकूँ। (भजन 42:1-2a; गलातियों 2:20)

मैं जहाँ कहीं भी क्यों न रहूँ, जो भी कुछ करूँ, जो भी वचन पढूँ, या जो भी भजन गाउँ, इन सब बातों के बावजूद मैं अपना ध्यान, अपना बल, और अपना मन आपके ऊपर केंद्रित करना चाहती/चाहता हूँ, अपनी परिस्थितियों या अपने ऊपर नहीं। मैं आपको और सिर्फ आपको चाहती/चाहता हूँ।

कोई परवाह नहीं कि मैं

सफ़ल या असफ़ल रहूँ,

जीतूं या हारूँ,

अमीर या ग़रीब हूँ,

शामिल की/किया जाऊँ या बाहर निकाली/निकाला जाऊँ,

याद रहूँ या भूला दी/दिया जाऊँ,

बस इस बात को, कि आप सिर्फ मेरे हो और मैं आपकी, जानकर मैं संतुष्ट और आनंदित रह सकूँ।

होने दीजिये कि मेरा मुख्य लक्ष्य आपसे प्रेम करना, और आपके द्वारा प्रेम प्राप्त करना, आपको प्रसन्न करना और आपकी सेवा करना हो सके। आपके अनुग्रह के द्वारा, मुझे मेरे पाप देखने में, उसका शोक मनाने और छोड़ने में मेरी सहायता कीजिये। धार्मिकता के लिए मेरे अंदर भूख़ और प्यास जगाने में मेरी सहायता कीजिये।

प्रभु यीशु जी, मुझे आपका अनुग्रह, आपकी करुणा, और आपकी प्रेममय दया प्रदान करके इस योग्य बनाइये कि मैं आपको देख सकूँ, जान सकूँ, प्रेम कर सकूँ, और आपके साथ एक हो सकूँ। आपका धन्यवाद हो क्योंकि आपका वचन बताता है, कि अगर हम आपके नाम से और आपकी इच्छा के अनुसार कुछ भी माँगते हैं, आप वो कर देते हैं। आमीन! (यूहन्ना 14:13-14)

इस योजना के बारें में

Jesus, I Need You

क्या आप, यीशु के लिए, अपनी ज़रूरत को गहराई से महसूस करतें हैं? प्रार्थना के लिए, यह दो दिन की योजना, आपके समय को एकांत में परमेश्वर के साथ बिताने तथा उसके सामने ह्रदय को खोलने में,आपकी सहायता करने के लिए बनाई गयी है। यह आठ भागों की थिस्सलबैंड मिनिस्ट्रीज़ की शृँखला, "यीशु मुझे तेरी ज़रूरत है", के प्रार्थना के साथी के रूप में भी कार्य करता है।

More

यह योजना उपलब्ध कराने के लिए, हम थिस्सलबैंड मिनिस्ट्रीज़ का धन्यवाद करना चाहतें हैं। और अधिक जानकारी के लिए, कृपया www.thistlebendministries.org पर जाएँ