आश्वासननमूना
परमेश्वर चाहता है कि आप यह जान लें और आश्वस्त रहें कि आपको क्षमा मिल गई है, और आप स्वर्ग जाएंगे! आपका आश्वासन परमेश्वर से मिलने और उसके वचन पर मनन करने से बढ़ता है। निम्नलिखित छंद, जब याद किया जाता है, तो आप अपने सभी दिनों में परमेश्वर में आश्वस्त होने में मदद कर सकते हैं। पवित्रशास्त्र को याद करके अपने जीवन को रूपांतरित होने दें!
परमेश्वर को और अधिक तीव्रता से जानने से आश्वासन मिलेगा। ऐसा करने का एक तरीका यह है कि आप उनके वचन को याद करें और उसका ध्यान करें। ये छंद मेमलोक बाइबल स्मृति प्रणाली में 48+ विषयों के 500+ में से कुछ हैं। मेमलोक सरल, आसान और मजेदार है। एक दृश्य सुराग आपको आरंभ करने में मदद करता है। मोबाइल या विंडोज ऐप में उपलब्ध है। MemLok
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
आप प्रभु से पाप मुक्त हुए यह आश्वासन आपके दिल में रहे यह उनकी इच्छा हैं। आपके जीवन में आश्वासन की वृद्धि निरंतर प्रभु के वचन अध्ययन कर उनसे सामना करने से ही हैं। निम्नलिखित वचन कंठस्थ करने से आप जीवन भर प्रभु से आश्वासित और पाप मुक्त रहने में मददगार साबित होगा। आपका जीवन यह वचन कंठस्थ कर रूपांतरित हो इसकी हम कामना करते हैं। वचन कंठस्थ हेतु व्यस्थित और विस्तृत हेतु कृपया http://www.MemLok.com क्लिक करे।
More