में यीशु का सुसमाचार बाँटनानमूना
सुसमाचार बाँटने के 3 उपयोगी कदम :
“क्योंकि क्रूस की कथा नाश होनेवालों के लिए मूर्खता है, परन्तु हम उद्धार पानेवालों के लिए परमेश्वर की सामर्थ है.” (1 कुरिन्थियों 1:18)
सुसमाचार बाँटते समय इन बातों का ध्यान रखें:
1.प्रार्थना से शुरू करें: यह आवश्यक है कि लोगों को सुसमाचार बाँटने से पहले प्रार्थना में कुछ समय बिताएं. परमेश्वर से विनती करें कि वह आपको आत्माओं के प्रति बोझ दे. पवित्र आत्मा की सामर्थ के द्वारा आप लोगों की जरूरतों को समझ सकते हैं. सुसमाचार के प्रति लोगों का ह्रदय खुलने के लिए प्रभु से विनती करें. हम अपनी होशियारी से नहीं परन्तु पवित्र आत्मा की सामर्थ के द्वारा ही जीवनों को बदल सकते हैं. आप में जो भरा है वही आप उंडेल पायेंगें.
2.स्वाभाविक प्रेम दिखाएं: “पर अब विश्वास, आशा, प्रेम ये तीनों स्थायी हैं, पर इनमें सबसे बड़ा प्रेम है.” (1 कुरिन्थियों 13:13). सुसमाचार प्रेम और दीनता के साथ बाँटे. आपका जीवन आपके विश्वास को प्रगट करता है. हमारे व्यवहार के आधार पर ही लोग हमें स्वीकार करेंगें. इसका मतलब यह नहीं कि हम अच्छाई का ढोंग करें वरन हम उन्हें अपनी कमजोरियों में यीशु के अनुग्रह की आवश्यकता का मूल्य समझा सकते हैं. लोगों का ख्याल रखें और उनकी जरूरतों को समझें. प्रभु यीशु अवश्य ही आपको सुसमाचार बाँटनें का अवसर और शब्द प्रदान करेंगें.
3.बीज बोना: इस नई ज़माने में प्रभु यीशु का सन्देश पाने के कई अलग अलग माध्यम हैं. चाहे वह सभा हो, सोशल मीडिया हो या फिर yesHeis का विडियो. आप अपनी सुविधा के अनुसार इन माध्यमों का इस्तेमाल कर सकते हैं. निराश न हों अगर वे आपके साथ चर्च आने से इनकार कर दें या आपकी बात सुनने से मना कर दें. मुख्य बात यह है कि एक बीज उनके अन्दर बोया गया है और प्रभु अवश्य ही उसे बढ़ाएगा.
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
क्या आपने यह सोचा है की आपका येशू के बारे में शेयर करना कितना प्रभावशील हो सकता है! आज हम आपको वही चुनौती देते है. वह आपके जीवन की कहानी का हीरो और आपका परमेश्वर है. यह आपको एक ताज़ा नज़रिया देगा और आशा करते है की आपके सुसमाचार को बाँटने का डर ख़तम कर देगा. इसकी सहायता से आप रोज़ाना प्रार्थना, नम्रता और सुसमंचार बाँटने की आदतो को विकसित कर सकते है.
More
हम धन्यवाद् करते हैं yesHEis का, जिनके द्वारा यह योजना उपलब्ध की गयी है।अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस साइट पे जाएं: https://in.yesheis.com/hi/