में यीशु का सुसमाचार बाँटनानमूना
अरे! मैंने ऐसा क्या गलत कह दिया?
कल हमने जाना कि सुसमाचार बाँटना कितना जरुरी है? पर हम इसे कैसे बांटे उसे पहचानना भी महत्वपूर्ण है. हम जिस तरह से बात करते है उसका सीधा प्रभाव हमारे सुननेवालों पर पड़ता है. अगर हम नकारात्मक और अपमानजनक तरीके से बात करेंगें तो सामने वाले का मन हमारे प्रति बंद हो जाएगा और ना ही वो हमें सुनने को तैयार होंगे. हमारे बात करने के तरीके ने उन्हें हमसे दूर कर दिया. "वरन प्रेम और सच्चाई से चलते हुए, सब बातों में जो सिर है, अर्थात मसीह में बढ़ते जाएँ.” (इफिसियों 4:15)
आओ आज हम प्रेरित पौलुस से मिलें. वे हमें सही तरीके से सुसमाचार बाँटना सिखायेंगें. दृश्य है एथेंस का (प्रेरितो 17 अध्याय)जो एक समृद्ध शहर था. पौलुस उन लोगों के बीच में है जो एक 'अनजाने इश्वर' की उपासना करते हैं. ये लोग मूर्तिपूजक और बड़ी भक्ति का जीवन जीते हैं. परन्तु पौलुस उनके विश्वास को लेकर व्याकुल है.
जब एथेंस के पंडितों ने पौलुस को बात करते सुना तो वे चकित रह गए. यह सब उनके लिए नयी बातें थीं. वें ऐसी नई बातें सुनने में रूचि रखते थे. उन्होंने पौलुस को मौका दिया कि वह शहर के अधिकारीयों के सामने बात करे. सुसमाचार सुनाने के ऐसे मौके हम में कितने लोगों को प्राप्त होते हैं !
उसने यह मौका लिया सुसमाचार सुनाने के लिए. पौलुस ने एथेंस के लोगों की भक्ति की सराहना करते हुए कहा कि जिस 'अनजाने इश्वर' की तुम उपासना करते हो, वह यीशु मसीह है. उसकी बातों को सुनकर कई लोगों का मन परिवर्तित हुआ और उन्होंने प्रभु यीशु पर विश्वास किया.
1 पतरस 3:15 हमें आज्ञा देता है, “पर मसीह को प्रभु जान कर अपने अपने मन में पवित्र समझो, और जो कोई तुम से तुम्हारी आशा के विषय में कुछ पूछे, तो उसे उत्तर देने के लिए सर्वदा तैयार रहो, पर नम्रता और भय के साथ.”
सुसमाचार बाँटने के लिए हमें हिम्मत और बुद्धि की जरुरत है जो हमें प्रार्थना से मिलती है. किसी से भी सुसमाचार बाँटने से पहले प्रार्थना जरुर करें. आप इस विडियो द्वारा सुसमाचार बाँटने की शुरुवात करें.
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
क्या आपने यह सोचा है की आपका येशू के बारे में शेयर करना कितना प्रभावशील हो सकता है! आज हम आपको वही चुनौती देते है. वह आपके जीवन की कहानी का हीरो और आपका परमेश्वर है. यह आपको एक ताज़ा नज़रिया देगा और आशा करते है की आपके सुसमाचार को बाँटने का डर ख़तम कर देगा. इसकी सहायता से आप रोज़ाना प्रार्थना, नम्रता और सुसमंचार बाँटने की आदतो को विकसित कर सकते है.
More
हम धन्यवाद् करते हैं yesHEis का, जिनके द्वारा यह योजना उपलब्ध की गयी है।अधिक जानकारी के लिए, कृपया इस साइट पे जाएं: https://in.yesheis.com/hi/