यीशु के दृष्टान्तनमूना
चतुर प्रबंधक का दृष्टान्त
यीशु सिखाते हैं कि हम दो मालिकों की सेवा नहीं कर सकते। हम लोग परमेश्वर और धन दोनों की सेवा एक साथ नहीं कर सकते।
प्रश्न १:इसदृष्टान्त के अनुसार आप अपनी सम्पत्ति का क्या करना चाहेंगे?
प्रश्न २:यीशुने प्रबंधक को चतुर बताया है, क्योंकि उसने भविष्य के लिये तैयारी कर ली। अनंतजीवन की तैयारी के लिये हम लोग कैसे चतुराई कर सकते हैं?
प्रश्न ३:दोमालिकों की सेवा करने में किस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यीशु ने परमेश्वर के राज्य को समझाने के लिए व्यावहारिक और रचनात्मक कहानियों का उपयोग किया। एक लघु वीडियो नौ-भाग वाली योजना के प्रत्येक दिन के लिए यीशु की शिक्षाओं में से एक को दर्शाता है।
More
हम यह योजना प्रदान करने के लिए GNPI India को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.gnpi.org/tgg