यीशु के दृष्टान्तनमूना

यीशु के दृष्टान्त

दिन 3 का 9

बीज बोने वाले का दृष्‍टान्‍त

यीशु एक किसान की कहानी सुनाते हैं यह दिखाने के लिये कि स्‍वर्ग के राज्‍य के विषय में सुनने के कैसे अलग-अलग परिणाम निकलते हैं।

प्रश्‍न १:जीवनकी चिंताएं, धन दौलत और जीवन की खुशियां लोगों को परमेश्‍वर के वचन को स्‍वीकारकरने से कैसे रोकती हैं?

प्रश्‍न २:आपएक अच्‍छी ज़मीन है इस बात को निश्चित करने के लिये आप क्‍या कर सकते हैं?

प्रश्‍न ३:जबबीज परमेश्‍वर का वचन है और लोगों के हृदय और मन ज़मीन को दर्शाते है, तो यहदृष्‍टान्‍त कलीसिया की किन ज़िम्‍मेदारियों को इंगित करता है?

पवित्र शास्त्र

दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

यीशु के दृष्टान्त

यीशु ने परमेश्वर के राज्य को समझाने के लिए व्यावहारिक और रचनात्मक कहानियों का उपयोग किया। एक लघु वीडियो नौ-भाग वाली योजना के प्रत्येक दिन के लिए यीशु की शिक्षाओं में से एक को दर्शाता है।

More

हम यह योजना प्रदान करने के लिए GNPI India को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: https://www.gnpi.org/tgg