परिवार को मिश्रित करना 40 दिवसीय मनननमूना
दिन 38
मनन
आत्मा के बन्धनों को तोड़ना
जब लोग किसी सम्बन्ध की शुरुआत करते हैं, तब कुछ महत्वपूर्ण मील के पत्थर होते हैं जिनसे उन दोनों के बीच में आत्मा के बन्धन बन जाते हैं। उन मील के पत्थरों में एक साथ प्रार्थना करना, घनिष्ठ यौन सम्बन्ध, एक साथ रहना, विवाह का दिन, और बच्चे को जन्म देना, इत्यादि बातें शामिल हो सकती हैं।
जब किसी जीवनसाथी की मृत्यु या तलाक के द्वारा एक सम्बन्ध का अन्त हो जाता है, तब सम्बन्ध का तो अन्त हो जाता है, परन्तु आत्माएँ फिर भी जुड़ी रहती हैं। मृत्यु या तलाक के आदेश से सम्बन्ध कानूनी रूप से तो टूट जाता है, परन्तु आत्माएँ फिर भी जुड़ी रहती हैं।
हम कहते हैं कि हमने अतीत को भुला दिया है और लोगों को परमेश्वर के हाथों में सौंप दिया है, परन्तु हम फिर भी बातों को थामे रहते हैं।
जीवनसाथी से तलाक या उसकी मृत्यु के द्वारा, जो लोग शरीर में अलग हो चुके हैं, वे आत्मा में नहीं हुए हैं।
हमें एक स्वस्थ एकल व्यक्ति बनने के लिए आत्मा के बन्धन को तोड़ना आवश्यक है। यदि हम पूर्व सम्बन्ध को हमारी आत्मा से दूर करने में असफल रहते हैं तो हम उन्हें अपने अगले सम्बन्ध में लेकर जाएंगे जो हमारे नए सम्बन्ध के विभाजित होने का कारण बन सकता है। जब पेज और मैंने विवाह किया तब हम एक ऐसे घर में रहते थे जिसमें मैं अपनी पूर्व पत्नी के साथ रहा करता था। हमने कमरों में दुबारा पुताई की, उन्हें फिर से सजाया और हमारे नए परिवार की तस्वीरों को दीवारों पर लगा दिया। यह आत्मा के बन्धनों को तोड़ने का एक कदम था।
आत्मा के बन्धन तोड़ने का अर्थ है उस पकड़ को हटाना जो उस व्यक्ति की हमारी आत्मा पर है। यह भावनाओं से गहरा होता है, परन्तु यह हमारी भावनाओं को प्रभावित करता है। इसकी जड़ें हमारी आत्माओं की गहराई में होती हैं और यह हमें सफलतापूर्वक आगे बढ़ने से रोके रखता है।
आप किसी आत्मा के बन्धन को कैसे तोड़ते हैं? यह एक आत्मिक अभ्यास है। नीचे दिए गए हमारे सुझाव पर गौर करें।
सुझाव:
अपने घर, कार्यालय, कार, इत्यादि से ऐसी वस्तुओं को हटा दें जो पिछले सम्बन्धों के विषय में सकारात्मक या नकारात्मक भावनाओं को लेकर आती हैं जैसे कि भय, निराशा, यादें, या ठेस। ये वस्तुएँ तस्वीरें, फोटो एल्बम, अतीत के प्रेम-पत्र और कार्ड, छुट्टियों की यादगारी वस्तुएँ, इत्यादि हो सकती हैं।
परमेश्वर पिता से प्रार्थना करते हुए उस व्यक्ति को स्वतंत्र करें।
पिछले सम्बन्ध के नुकसान के लिए अपने आपको शोक करने की अनुमति दें।
परमेश्वर के हाथों में अपने जीवन को सौंपते हुए अपनी आत्मा के स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें।
आपके लिए हमारी प्रार्थना:
हे पवित्र आत्मा, हम तुझसे प्रार्थना करते हैं कि तू उनके अतीत के आत्माओं के बन्धनों को तोड़ दे जिससे कि उन्हें नए सम्बन्धों में लाया जा सके। एक स्वस्थ व्यक्ति के रूप में प्रेम करने में उनकी सहायता कर। स्वास्थ्य के पथ पर उनकी अगुवाई कर। यीशु के नाम से, आमीन!
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
मो और पैगे बेकनेल द्वारा फैमिली 40 डे मेडिटेशन को सम्मिश्रण करना विवाह पूर्व और पुनर्विवाहित परिवारों के लिए एक संसाधन है। 1989 में शादी करने वाले बेनेल्स के पांच बच्चे हैं, और वे कई समस्याओं से ग्रस्त थे जो मिश्रित परिवारों में आम हैं। यह योजना उन समस्याओं पर चर्चा करती है जिनका सामना कई परिवार करते हैं, और यह परमेश्वर के वचन पर आधारित है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए Blending a Family Ministry को धन्यवाद देना चाहते हैं। और अधिक जानकारी के लिए कृपया विजिट करें: http://blendingafamily.com/