21 दिन का उपवासनमूना

21 Day Fast

दिन 3 का 21

और कुछ नहीं, बस केवल सब्ज़ियाँ और पानी। और सिर्फ़ 3 सप्ताह के लिए ही नहीं, अपितु सम्भावना यह है कि बेबीलोन में उनके पूरे प्रशिक्षण अवधि के दौरान! इन चारों युवकों का यह उत्तर पकड़वाये जाने के डर से नहीं आया था। बल्कि परमेश्वर की आज्ञाओँ के प्रति उस भक्ति-भाव के कारण जो उन्हें अपने देश से दूर ले जाने से पहले ही, उनमें बस गईं थीं। इस उपवास के दौरान, ऐसे बहुत से अवसर आएंगें जो आपकी वचनबद्धता से आपका ध्यान भटकायेंगें -- विशेष रूप से यदि आप अकेले उपवास कर रहें हैं या फिर यदि किसी को भी पता न चल पाए। प्रार्थना करें कि जो मापदंड आपने ठहराएँ हैं, उनमें बने रहने के लिए परमेश्वर आपको साहस तथा दृढ़ संकल्प दें और चाहे कुछ भी हो जाये आप परमेश्वर का आदर करेंगें।

पवित्र शास्त्र

दिन 2दिन 4

इस योजना के बारें में

21 Day Fast

अपने नए वर्ष की शुरुआत उपवास के आत्मिक अनुशासन पर केंद्रित करके करें। इस योजना में उपवास से सम्बन्धित तथा अन्य बहुत से अनुच्छेद शामिल किये गए हैं जो परमेश्वर की निकटता तथा उसके प्रतिबिम्ब के लिए उत्साहित करतें है। 21 दिनों के लिए, आपको प्रतिदिन बाइबिल में से पाठ, संक्षिप्त भक्ति/अध्ययन, प्रतिबिम्ब/विचारात्मक प्रश्न, तथा विशेष/केंद्रित प्रार्थना दी जाएँगी। और अधिक सामग्री के लिए, www.finds.life.church पर देखें।

More

We'd like to thank Life.Church for their generosity in providing the structure for the 21 Day Fast reading plan.