मेज़ के पास आओ - Mej Par Aao (Come to the Table)नमूना
आओ हम भुला दें
इस वचन में, हमें क्रूस पर यीशु के मृत्यु व पुनरुत्थान और उसके बलिदान को याद करने के लिए कहा गया है।
इसीलिए, मुझे किस बात को ना याद करने के लिए उत्साहित किया गया है?
जब मैं क्रूस के सम्पूर्ण कार्य और उस जीत पर केन्द्रित होता हूँ जिसकी ओर ना सिर्फ जीता हूँ पर उससे जीता हूँ; तो मुझे अपने उन सभी पापों को भूलने का चुनाव करना होगा जिन्हें यीशु ने क्षमा कर दिए हैं।
अब मैं पाप के लिए मृत और मसीह के लिए जीवित हूँ।
उसके लहू ने मेरे पापों को धो दिया है और चाहे वे लहू जैसे लाल हों, उसने मुझे धोकर बर्फ की तरह सफ़ेद कर दिया है।
वह मेरे सारे पापों को क्षमा करता है और उन्हें कभी ना याद करने का चुनाव करता है। तो मुझे भी उन्हें याद नहीं करना है।
मुझे शर्म और दोष को याद करने या सहने की ज़रूरत नहीं है।
मुझे अपनी बीती असफलताओं को याद करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि मैं अपने अतीत की उपज नहीं हूँ पर मेरे भविष्य की मंजिल यीशु में है।
मैं अपने अतीत या पाप का गुलाम नहीं हूँ। मैं मसीह में विजेता से बढ़कर हूँ।
कुछ लोग स्वीकृति की मेज़ के पास आकर प्रभु भोज लेने से पहले अपने पाप याद करते और कबूलते हैं। यह अच्छा हो सकता है, पर याद रहे कि आप अपनी खुद की धार्मिकता के आधार पर यीशु के पास नहीं आते, पर सिर्फ उसीकी धार्मिकता के आधार पर। उसने आपको धर्मी बनाया है, यानी परमेश्वर के समक्ष सही स्थिति।
इसलिए आपको आपके कामों के आधार पर स्वीकार नहीं किया गया। उसके अनुग्रह और दया हमें वो सज़ा नहीं देते जिसके हम योग्य हैं, पर वे हमें खुलकर वो आत्मिक आशीषें देते हैं जिसके हम योग्य नहीं हैं।
अब हम किसी भी समय साहस के साथ अनुग्रह के सिंहासन के पास आ सकते हैं क्योंकि यीशु ने सब पापों का भुगतान कर दिया है: अतीत, वर्तमान और भविष्य।
तो आओ हम अतीत को भुलाकर उसे पीछे छोड़ने का चुनाव करें। हम अपने आपको भविष्य से बांधें, उस महान आशा में जिसके लिए हम मसीह के अनुयायियों को बुलाया गया है।
इस योजना के बारें में
यीशु हमारे साथ गहरी बातचीत करना चाहता है। आइए एकसाथ "प्रभु भोज की मेज़" पर मनन करें। नवाज डिक्रूज द्वारा ( Navaz DCruz) लिखा (और गुरमीत धनोवा द्वारा अनुवादित) यह 6 दिवसीय भक्ति–लेख आपको इस विषय की यात्रा पर ले जायेगा की हम प्रभु यीशु द्वारा स्थापित इस नबुवत भरे कार्य में क्या और इसे क्यों मनाते हैं।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वर्ड ऑफ़ ग्रेस चर्च का धन्यवाद करना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.wordofgracechurch.org/