परमेश्वर का सम्पर्क - पुराने नियम की यात्रा (भाग 4 - भविष्यद्वक्ताओं का यु्ग)नमूना

परमेश्वर का सम्पर्क - पुराने नियम की यात्रा (भाग 4 - भविष्यद्वक्ताओं का यु्ग)

दिन 8 का 9

भविष्यद्वक्ताओं की छोटी पुस्तकें

परमेश्वर अपने लोगों को कभी भी भविष्य की होनहार बातों से सचेत कराना नहीं चूके हैं। हालांकि वह बात अलग है कि कुछ ही लोग उन बातों पर ध्यान देते और उनके अनुसार कदम उठाते हैं। लेकिन अधिकतर लोग इन बातों से अनजान रहते हैं,वे केवल बाड़ों पर बैठे रहते या बेपरवाह रहते हैं,वे वर्तमान जीवन में ही मगन रहते और भविष्य की कोई चिन्ता नहीं करते।

12भविष्यद्वक्ताओं की छोटी पुस्तकें,जिन्हें850ई.पू से430ई.पू के बीच में लिखा गया है,जो सिर पर लटके हुए न्याय तथा छुड़ाए हुए लोगों के लिए आशा की किरणों को प्रगट करती हैं।

इस्राएल के निर्वासन पूर्व भविष्यद्वक्ताओं में होशे,योना और आमोस आते हैं।

  • होशे का एक वैश्या के साथ हमबदन होना,इस्राएलियों के“व्यभिचारी कामों”तथा परमेश्वर द्वारा उसे क्षमा किये जाने की मनसा को दर्शाता है।
  • योना का सामर्थी सन्देश निनवे को पूरी तरह से रूपान्तरित कर देता है,और वे अन्त में अपने पापों से पश्चाताप कर लेते हैं। हालांकि,भविष्यद्वक्ता का मन कुछ और ही चाहता था।
  • आमोस,जो चरवाहा था परमेश्वर के वचन को एक साहुल के रूप में प्रगट करता है,जो अपने काम को पूरा करता है। प्रबल दासत्व,लालच और गरीबों के साथ में अशिष्ट व्यवहार के बावजू़द वह उदासीन,आत्मिक सुस्त व कपट से भरी जातियों तक पहुंच जाता है।यहूदा में से निर्वासन पूर्व भविष्यद्वक्ता ओबद्याह,योएल,मीका,नहूम,हबक्कूक और सपन्याह हैं।
  • ओबद्याह एदोम पर न्याय की भविष्यद्वाणी करता है
  • योएल टिड्डियों द्वारा चढ़ाई किये जाने और साथ ही साथ पवित्र आत्मा के उण्डेले जाने की भविष्यद्वाणी करता है।
  • मीका सलीके से जीवन जीने और आज्ञाकारिता पर बात करता और झूठे भविष्यद्वक्ताओं और कपट भरे धर्मों की निन्दा करता है
  • नहूम अश्शूर पर न्याय की घोषणा करता है।
  • परमेश्वर की प्रतिज्ञा“धर्मी जन विश्वास के द्वारा जीवित रहेगा”(हबक्कूक1:5,2:4)के कारण हबक्कूक की पीड़ा जो अन्याय के कारण हो रही थी कम हो जाती है
  • सपन्याह न्याय और बहाली का सन्देश देता है।निर्वासन के बाद के काल के भविष्यद्वक्ता हाग्गै,जकर्याह और मलाकी हैं।
  • हाग्गै परमेश्वर द्वारा उसकी उपस्थिति व आत्मा के सुनिश्चय के द्वारा छुटकारा पाये हुए लोगों को सशक्त करता है।
  • जकर्याह विशेषतौर पर अन्त समय में इस्राएल के पुनः नवीन राष्ट्र किये जाने से जुड़ी भविष्यद्वाणियां पर चर्चा करता है
  • बेधे हुए के लिए विलाप करेगें (जकर्याह12:10)
  • मूर्तें हटा दी जाएंगी (जकर्याह13:1)
  • बचे हुए लोग (जकर्याह13:8-9)
  • हज़ार वर्ष का राज्य (जकर्याह14:9-13)
  • जाति जातियां यीशु राजा की आराधना करेंगी (जकर्याह14:14-16)
  • पवित्रता (जकर्याह14:20-21)
  • मलाकी मसीह के जन्म के साथ एक नये युग के लिए मंच तैयार करता है“तुम्हारे लिए धर्म का सूर्य उदय होगा,उसकी किरणों द्वारा तुम चंगे हो जाओगे।”(मलाकी4:2)

हालांकि बाइबल में मसीह के इस संसार में आने के साथ उसके आने की सभी भविष्यद्वाणियां पूरी हो जाती हैं लेकिन कुछ ही लोग उसके इस संसार में आने के तरीके को स्वीकार करते हैं। बाइबल की सैंकड़ों भविष्यद्वाण्यिां पूरी हो चुकी हैं। सारी महिमा और आदर मसीह को दिया गया है। क्या हम धरती और स्वर्ग की सर्वश्रेष्ठ शक्ति में विश्वास करते हैं?क्या हम भविष्यद्वक्ताओं के समान,दृढ़ता के साथ हठीले लोगों के बीच में विजयी पक्ष की ओर उन्हें जीतने के लिए सच्चाई का प्रचार करने के लिए तैयार हैं?

पवित्र शास्त्र

दिन 7दिन 9

इस योजना के बारें में

परमेश्वर का सम्पर्क - पुराने नियम की यात्रा (भाग 4 - भविष्यद्वक्ताओं का यु्ग)

राजाओं के असफल होने के कारण भविष्यद्वक्ताओं के बारे में अधिक चर्चा की जाने लगी, जो अगुवों और परमेश्वर के जनों को परमेश्वर द्वारा किये जाने वाले न्याय के प्रति चेतावनी देने लगे। एक सच्चे भविष्यद्वक्ता के विरूद्ध बहुत से झूठे भविष्यद्वक्ता खड़े हो जाते थे जो लोगों को मोहमाया और विलासता के जीवन में पुनः धकेलना चाहते हैं।

More

http://www.bibletransforms.com