महिमा को फिर से पानानमूना

महिमा को फिर से पाना

दिन 4 का 5

साधारण व सामान्य में महिमा

यदि विवाह और घर बसाने की बात करें तो यूसुफ और मरियम उम्र में छोटे और अनुभवहीन थे,लेकिन उनके हमबदन होने पहले ही उन्हें पालन पोषण करने की बड़ी बुलाहट के लिए चुन लिया गया था। वे किसी साधारण बच्चे के नहीं वरन परमेश्वर के पुत्र के परिजन थे। चलिए उनके जीवन पर पड़े दबाव पर चर्चा करते हैं। जब हम लूका अध्याय2को पढ़ते हैं तो हमें पता चलता है कि उन्हें राष्ट्रीय जनगणना में अपना नाम लिखाने के लिए दूसरे शहर में जाना पड़ा। उन्हें मज़बूरी में मरियम के प्रसव की तिथी के नजदीकी दिनों में यात्रा करनी पड़ी जिसके परिणाम स्वरूप मरियम ने बेतलेहम में एक गौशाले में बच्चे को जन्म दिया। यह बड़ी मनोहर बात है कि परमेश्वर ने जानबूझकर इतिहास को इस तरह से रचा और नियोजित किया कि उनका बहुमूल्य पुत्र अति साधारण स्थान में पैदा हुआ। यदि हम साधारण जगह की बात करें तो,मरियम ने अपने नवजात शिशु को कपड़े में लपेटकर चरनी में रखा क्योंकि सराय में उनके ठहरने के लिए कोई जगह नहीं थी। वहां पर निश्चय ही जानवरों का कोलाहल,गौशाले की बदबू और गौशाले में पायी जाने वाली सामान्य चीज़ें भी होंगी।

वर्तमान काल में टेलीविज़न और सोशल मीडिया के आने के बाद हम अपने जीवन में असाधारण,सम्पादित और सफल जीवन जीने का दबाव महसूस करते हैं। हम सुन्दर दिखना,सर्वश्रेष्ठ वस्त्र पहिनना और सर्वश्रेष्ठ उत्सवों का आयोजन करना तथा दूसरों की तुलना में अच्छे घरों का निर्माण करना चाहते हैं। हम सोचते हैं कि साधारण जीवन नीरस होता है। हम सोचते हैं कि सांसारिक जीवन नीरस होता है। हम भूल जाते हैं कि हमारे साधारण जीवन में यीशु के हस्तक्षेप की सबसे अधिक आवश्यकता होती है। हम इस लोक में पाए जाने वाले आनन्द को तुच्छ समझते हैं।

MSG(मेसेज) संस्करण रोमियों12अध्याय1पद में इस प्रकार से लिखा है“मैं तुमसे यह चाहता हूं,कि प्रभु की मदद सेः अपने दैनिक,सामान्य जीवन को लेकर-अर्थात अपने सोने,खाने,अपनी सैर,और अपने घूमने फिरने-परमेश्वर के सामने बलिदान के रूप में चढ़ाओ। परमेश्वर द्वारा आपके लिए किये गये कामों को स्वीकार करना ही परमेश्वर की प्रति आपकी सबसे बड़ी सेवा है।”

यदि आप अपने जीवन यीशु को सौंप देते हैं तो आप अपने साधारण जीवन को असाधारण उद्देश्य के साथ जी सकते हैं। ऐसा करके,आप बहुतायत से परमेश्वर की महिमा करते हैं।

उदघोषणाः यीशु - मेरा जीवन आपका है। उसका हर एक भाग आपका है। मैं जानता हूं कि आप इसे सर्वश्रेष्ठ ढंग से इस्तेमाल करेंगे।

पवित्र शास्त्र

दिन 3दिन 5

इस योजना के बारें में

महिमा को फिर से पाना

हम ने परमेश्वर की महिमा के बारे में बहुत बार सुना है लेकिन हम इसे यह समझकर हल्के में ले लेते हैं कि हम उसके बारे में सब जानते हैं। इस क्रिसमस पर हम आशा करते हैं कि आप परिचित लेकिन परमेश्वर के मार्मिक सत्यों पर पुनःविचार करेंगे और उन्हें अपने जीवन के कुछ या सभी दृष्टिकोणों को बदलने की अनुमति देंगे।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.instagram.com/wearezion.in/