महिमा को फिर से पानानमूना
![महिमा को फिर से पाना](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F34336%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
महिमा
मसीहियों के बीच में महिमा शब्द का इस्तेमाल प्रायः किया जाता है,लेकिन अगर इस शब्द के अर्थ की बात करें तो यह आपको हमेशा दुविधाजनक ही लगा होगा।
यह भी सम्भव है कि आप भी उन लोगों में से एक हों जिन्हें यह तो पता है कि इस शब्द का अर्थ क्या है लेकिन आप उसके द्वारा इंगित की जाने वाली बातों को नज़रअन्दाज़ कर रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आज आप किसी स्थिति में हैं। महिमा परमेश्वर के लिए समर्पित शब्द है और उसे परमेश्वर के लिए ही समर्पित रहना चाहिए। जब हम अपने स्कूल या अपने कार्यालय में कोई उपलब्धि प्राप्त करते हैं तो हमें प्रायः लोगों के द्वारा सराहा जाता है। हम ने यह कहावत तो सुनी है कि“हिम्मत नहीं तो महिमा नहीं”जिसका उपयोग अधिकतर लड़ाई या जीत के सन्दर्भ में किया जाता है।
महिमा के लिए इस्तेमाल किया गया ग्रीक शब्द“डोक्सा”का शाब्दिक अर्थ भारी होता है और जो मूलभूत कीमत,निचोड़ या किसी चीज़ के वास्तविकता के बारे में बताता है। महिमा शब्द को केवल परमेश्वर के लिए ही अर्पित किया जा सकता है क्योंकि केवल वह ही वास्तव में इसके योग्य है। उसकी शक्ति,उसकी ऐश्वर्य,उसका तरस,उसकी सामर्थ्य,उसकी अतुल्य रचनात्मकता,उसकी श्रेष्ठ इच्छा और मानवजाति के प्रति उसकी दया (कुछ के बारे में बताया गया है) कुछ ऐसी योग्यताएं है जो उसे महिमा के योग्य बनाते हैं। प्रेरित यूहन्ना लिखते हैं कि यीशु परमेश्वर का वचन था जो देहधारी हुआ और मनुष्यों के बीच में डेरा किया। इब्रानी शब्द“शकीना”को परमेश्वर की महिमा का उल्लेख करने के लिए इस्तेमाल किया गया है और इस वचन में बताया गया है कि जब यीशु इस दुनिया में आए तब हम ने उसकी महिमा देखी,परमेश्वर के पुत्र की महिमा अनुग्रह और सत्य से भरी हुई थी। शकीना वह महिमा है जो परमेश्वर की उपस्थिति में भव्यतापूर्वक प्रमाणित है। वह हमारे विराट सपनों,हमारे अति प्रचुर व शानदान विचारों से भी बढ़कर है। यह राजाओं के राजा और प्रभुओं के प्रभु के योग्य महिमा है।
आज की तारीख में इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं या आप कहां रहते हैं,या आपने क्या किया है,आप यीशु को अपने जीवन में वापस बुला सकते हैं और जब वापस आते हैं,तो वह वहां पर निवास करने के लिए आते हैं। जहां वह होंगे,वहां हम उसकी महिमा को देखेंगे। जब वह आपको अपनी सामर्थ्य से सशक्त करेंगे तब आप उसकी महिमा को अपने कार्यस्थल में देख पाएंगे। आप उस महिमा को तब भी देख पाएंगे जब आपके बच्चे आपको अधीर होने के लिए क्षमा कर देंगे। आप अजनबियों की निगाहों में आपको अनुग्रह मिलने पर परमेश्वर की भलाई को देख पाएंगे विशेष करके कठिन दिनों में। जहां कहीं यीशु होंगे वहां उसकी महिमा दिखाई देगी। आप लोगों द्वारा की गयी सराहना को स्वीकार कर सकते हैं,लेकिन ध्यान रहे कि आप सारी महिमा परमेश्वर को दें।
घोषणा: यीशु – आप मेरे साथ रहने वाले परमेश्वर – इम्मानुएल हैं। आप हर तरीके से यशस्वी हैं।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
![महिमा को फिर से पाना](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F34336%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
हम ने परमेश्वर की महिमा के बारे में बहुत बार सुना है लेकिन हम इसे यह समझकर हल्के में ले लेते हैं कि हम उसके बारे में सब जानते हैं। इस क्रिसमस पर हम आशा करते हैं कि आप परिचित लेकिन परमेश्वर के मार्मिक सत्यों पर पुनःविचार करेंगे और उन्हें अपने जीवन के कुछ या सभी दृष्टिकोणों को बदलने की अनुमति देंगे।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए वी आर सिय्योन को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.instagram.com/wearezion.in/