परिवर्तन की पुकारनमूना
![परिवर्तन की पुकार](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F32965%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
शैतानी मूल भाषा को अस्वीकार करना…
तलवार से ज्यादा इंसानियत को शब्दों से नुकसान हुआ है... यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है जब बाइबल हमें बताती है: “जीभ में जीवन और मृत्यु की शक्ति है!”
जब हम परमेश्वर की बातों को अपनाने का चुनाव करते हैं तो हम अपनी बोली के प्रति सचेत हो जाते हैं: सांसारिक या ईश्वरीय!
परमेश्वर की भाषा(शब्द) अंधकार और अराजकता के चीजों को सार्थक, सुंदर और मूल्यवान बना देती है, लेकिन मनुष्य की जुबान परमेश्वर की सभी अच्छाइयों को अराजकता और दर्द में बदल सकता है। यह एक योद्धा के तीखे तीरों या जलती हुई जंगल के बराबर है, इसने मनुष्य के लिए उपलब्ध किसी भी अन्य परमाणु हथियार की तुलना में अधिक युद्ध और सामाजिक क्षति को जन्म दिया है।
मानव जीभ ने अंधेरे के विद्रोह का स्वाद चखा है और सर्वशक्तिमान परमेश्वरका मुकाबला करना सीख लिया है। मनुष्य की जीभ ने बड़े घमण्ड, घृणा और झूठ के ज़हर को अपना लिया है। कई लोग इसे मानवीय कमज़ोरी यादुनिया में जीवित रहने की आवश्यकता के रूप में देखते हैं जहां लोग आगे बढ़ने के लिए एक-दूसरे को निगल जाते हैं!
अफसोस की बात है कि हमारी हमारे बोलने के तरीके ने हमें परमेश्वर के दिल से बहुत दूर ले गया है और यदि हमें कभी भी उस पूर्ण क्षमता को प्राप्त करना है, जिसके लिए परमेश्वर ने हमें बनाया, तो हमें अपनी तीखी बोली में सुधार करने की जरूरत है।हमें परमेश्वर से सीखना होगा कि हम अपने बोलने से नाश नहीं, बल्कि हमें अपने शब्दों द्वाराजीवन-दायी बातों का ऐलान करें।
शब्दों से हमें नुकसान हुआ है और हमने दूसरों को नुकसान पहुंचाया भी है। समयआ चुकाहै किशैतान की मूल भाषा बोलना हम बंद करें और हमारे स्वर्गीय पिता की रचनात्मक, उपचार और बहाल करने वाली जुबान को अपना लें।
इस योजना के बारें में
![परिवर्तन की पुकार](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fimageproxy.youversionapi.com%2Fhttps%3A%2F%2Fs3.amazonaws.com%2Fyvplans%2F32965%2F1280x720.jpg&w=3840&q=75)
बिना किसी बदलाव के जीवन ठहर जाता है और ख़ुद को प्रदूषित कर देता है। यह, व्यक्ति को आशाहीनता , मायूसी और पराजय की भावना के साथ छोड़ देता है। किसी भी आत्मा के लिए सबसे अच्छी आशा यह हैं की वे अपनी भीतरी निराशा और हताशा को पहचाने और उस से मुड़ने और परिवर्तित होने के लिए इश्वरीय सहायता प्राप्त करें।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए डोनाल्ड डा कोस्टा को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://www.facebook.com/harvestofgracechurch/ |