आत्मिक अनुशासन सीखनानमूना
आराधना का आत्मिक अनुशासन
परमेश्वर से बातचीत करना
परमेश्वर को जो वो है उसके लिए और उसने जो हमारे लिए किया है उसके लिए धन्यवाद करें। अपने जीवन के हरेक अंग से परमेश्वर की महिमा करना सीखने में उसकी मदद मांगें।
गहराई में जाएं
सभी मिलकर रोज़ाना काम आने वाली कुछ चीजों को इकठ्ठा करें, जैसे मोबाइल फ़ोन, कलम, बटुआ या कुछ कपड़े। इन चीजों को टेबल पर रखें और उन्हें एक एक कर बारी बारी से पकडें। एक परिवार की तरह, उन तरीकों के बारे में सोचें जिससे प्रत्येक वस्तुओं को परमेश्वर की महिमा (आराधना) के लिए इस्तेमाल किया जा सके। बारी बारी से सभी के सुझाव लें।
और गहराई में जाएं
लोग अक्सर कलीसिया की सभा में गाना गाने को आराधना समझते हैं । मगर ये उस से कहीं बढ़कर है । आराधना का मतलब है परमेश्वर के लिए महिमा लाना या उसे महिमा देना । हम कई तरीकों से परमेश्वर की आराधना कर सकते हैं । अगर आप बुरे या नृशंस विचार अपने मन में न लाएं तो ये भी मन से की गई परमेश्वर की आराधना हैं (फिलिप्पियों - 4:8). जब आप उदारता से देते हैं, किसी को उत्साहित करते हैं और दूसरों की सेवा करते हैं, तो भी आप परमेश्वर की आराधना कर रहे हैं । और, निश्चय ही, गीतों और प्रार्थना के माध्यम से उसकी प्रशंसा करना तो श्रेष्ठ आराधना है ही। परमेश्वर चाहता है कि आप अपने जीवन के हरेक अंग से उसकी आराधना करें।
एक दूसरे से बात करें
- आपका कोई एक पसंदीदा आराधना का गीत कौन सा है?
- और कौन से तरीके हैं जिनसे आप परमेश्वर की आराधना कर सकते हैं?
- आराधना का कौन सा तरीका इस सप्ताह आप अपनाने वाले हैं?
परमेश्वर से बातचीत करना
परमेश्वर को जो वो है उसके लिए और उसने जो हमारे लिए किया है उसके लिए धन्यवाद करें। अपने जीवन के हरेक अंग से परमेश्वर की महिमा करना सीखने में उसकी मदद मांगें।
गहराई में जाएं
सभी मिलकर रोज़ाना काम आने वाली कुछ चीजों को इकठ्ठा करें, जैसे मोबाइल फ़ोन, कलम, बटुआ या कुछ कपड़े। इन चीजों को टेबल पर रखें और उन्हें एक एक कर बारी बारी से पकडें। एक परिवार की तरह, उन तरीकों के बारे में सोचें जिससे प्रत्येक वस्तुओं को परमेश्वर की महिमा (आराधना) के लिए इस्तेमाल किया जा सके। बारी बारी से सभी के सुझाव लें।
और गहराई में जाएं
लोग अक्सर कलीसिया की सभा में गाना गाने को आराधना समझते हैं । मगर ये उस से कहीं बढ़कर है । आराधना का मतलब है परमेश्वर के लिए महिमा लाना या उसे महिमा देना । हम कई तरीकों से परमेश्वर की आराधना कर सकते हैं । अगर आप बुरे या नृशंस विचार अपने मन में न लाएं तो ये भी मन से की गई परमेश्वर की आराधना हैं (फिलिप्पियों - 4:8). जब आप उदारता से देते हैं, किसी को उत्साहित करते हैं और दूसरों की सेवा करते हैं, तो भी आप परमेश्वर की आराधना कर रहे हैं । और, निश्चय ही, गीतों और प्रार्थना के माध्यम से उसकी प्रशंसा करना तो श्रेष्ठ आराधना है ही। परमेश्वर चाहता है कि आप अपने जीवन के हरेक अंग से उसकी आराधना करें।
एक दूसरे से बात करें
- आपका कोई एक पसंदीदा आराधना का गीत कौन सा है?
- और कौन से तरीके हैं जिनसे आप परमेश्वर की आराधना कर सकते हैं?
- आराधना का कौन सा तरीका इस सप्ताह आप अपनाने वाले हैं?
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
इस योजना में, आप और आपके बच्चे चार आत्मिक अनुशासनों के बारे में जानेगें: उपवास, अध्ययन, वचन पर चिंतन-मनन, और आराधना। इन अनुशासनों का अभ्यास करने के रास्ते में आने वाली चुनौतियों के बारे में सच्ची/निष्कपट बातचीत, तथा विचारों को उत्तेजित/उत्साहित करने वाली गतिविधियों में अपने आप को व्यस्त रखने से आप उत्साहित होंगे, और इन चुनौतियों को आप कार्य मात्र न समझकर स्वयं के लिए विशेष लाभ के रूप में देखने लगोगे। प्रत्येक दिन में एक उत्साहित करने वाली प्रार्थना, पठन-मनन करने के लिए संक्षिप्त वचन, व्यवहारिक या क्रियाशील गतिविधियां, तथा विचार-विमर्श करने वाले प्रश्न शामिल हैं।
More
We would like to thank Focus on the Family for providing this plan. For more information, please visit: www.FocusontheFamily.com