मृत्यु का हत्यारा नमूना

मृत्यु का हत्यारा

दिन 8 का 8

यीशु ने मार्था से पूछा,“क्या तू इस बात पर विश्वास करती है?”“क्या उसने यह विश्वास किया कि उसे उसके नाम में जीवन मिल सकता है?”

मार्था ने उत्तर दिया,“हां हे प्रभु,मैं विश्वास कर चुकी हूं,कि परमेश्वर का पुत्र मसीह जो जगत में आनेवाला था,वह तू ही है।”

यीशु को परमेश्वर का पुत्र मानने में परमेश्वर की महिमा है। वह ही पुनरूत्थान और जीवन है। यह बातें इसीलिए लिखी गयी हैं कि हम विश्वास करें और जीवन पाएं। यदि आप प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने वाले जन हैं तो मैं चाहता हूं कि आप अपने उद्धारकर्ता,विजेता,मृत्यु को मारने वाले पर पूरा भरोसा रखें।

मैं यह भी चाहता हूं कि आप अपने उद्धारकर्ता में विश्राम करें। प्रभु यीशु मसीह प्रथम और अन्तिम वास्तविकता है। उसने मृत्यु का मुंह बंद कर दिया है। वह उसे केवल नींद की उपमा देता है। हालांकि शारीरिक मृत्यु दुःखद होती है]लेकिन यह सारी बातों का अन्त नहीं है।

इस दुःखी संसार में जो निराशाओं से घिरा हुआ है]हम इस ज्ञान के द्वारा शान्ति पा सकते हैं कि वह आकर सभी गलत बातों को ठीक कर देगा। उसकी मृत्यु और पुनरूत्थान ने हमारे उद्धार का काम पूरा कर दिया है]लेकिन उसका कार्य अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। हम उसके आने का इन्तज़ार कर रहे हैं]जब मृत्यु को पूरी तरह से निगल लिया जाएगा।

अपने आप से भी वही प्रश्न करें जो प्रभु यीशु ने मार्था से किया था।“क्या तू इस बात पर विश्वास करती है?”

डॉ. रमेश रिचर्डके सेवकाई बारे में और जानकारी के लिए: https://rreach.org . पर जाएँ।

दिन 7

इस योजना के बारें में

मृत्यु का हत्यारा

RREACH (विश्व प्रसिद्ध सेवाकाई) के अध्यक्ष और डलास थियोलॉजिकल सेमिनरी के प्रोफेसर डॉ. रमेश रिचर्ड के साथ छह दिन बिताएं, जब वे मसीह के कार्य की मृत्यु की हत्या करने वाले के रूप में छान-बीन कर रहे हैं। हालांकि शारीरिक मृत्यु हम सब के लिए वास्तविक है, लेकिन यहाँ पर आशा है- अर्थात यीशु के नाम में अनन्त जीवन।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए रमेश रिचर्ड इवेंजेलिज़्म और चर्च हेल्थ को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिये कृपया यहां देखें: https://rreach.org/