60 से शुरुआतनमूना
और हमें परीक्षा में न ला, परन्तु बुराई से बचा;
परमेश्वर, मुझे हर उस रिश्ते से दूर कर जो मुझे तेरे पास आने और तुझमे बढ़ने में बाधक हो. मैं स्वतंत्रता और सच्चाई में चलूँगा.
परमेश्वर, मैं इफिसियों 6:12-18 में पाए जाने वाले परमेश्वर के हथियार 1) सच्चाई की कमरबंद.2) धार्मिकता की झिलम, 3) पांवों में मेल के सुसमाचार के जूते, 4) आत्मा की तलवार, 5) उद्धार की टोप को पहन लेता हूँ. और हर अवसर पर, हरेक विनती और प्रार्थना निवेदन के लिए आत्मा में प्रार्थना करता हूँ
परमेश्वर, मैं भजन संहिता 91 में पाए जाने वाली सुरक्षा मांगता हूँ. मैं जानता हूँ की आप मुझे हर जाल और महामारी से बचा लेंगे. मैं आपके पंखों की आड़ में शरण पाउँगा. मेरे आस पास चाहे कोई भी बुराई क्यूँ न हो रही हो, मैं इस से प्रभावित नहीं होऊंगा. आप अपने स्वर्गदूतों को आदेश देकर मुझे हर विपत्ति से बचा लेंगे.
क्यूंकि आप मुझे प्यार करते हैं, और क्यूंकि मैं आपके नाम को स्वीकार करता हूँ, आप मुझे बचा लेंगे. क्यूंकि मैं आपको पुकारता हूँ, आप मुझे उत्तर देंगे, मुझे मुक्ति दिलाएंगे और मेरा मान बढ़ाएंगे.लम्बी उम्र के साथ आप मुझे संतुष्ट करेंगे और मुझे अपना उद्धार दिखायेंगे.
परमेश्वर, मुझे हर उस रिश्ते से दूर कर जो मुझे तेरे पास आने और तुझमे बढ़ने में बाधक हो. मैं स्वतंत्रता और सच्चाई में चलूँगा.
परमेश्वर, मैं इफिसियों 6:12-18 में पाए जाने वाले परमेश्वर के हथियार 1) सच्चाई की कमरबंद.2) धार्मिकता की झिलम, 3) पांवों में मेल के सुसमाचार के जूते, 4) आत्मा की तलवार, 5) उद्धार की टोप को पहन लेता हूँ. और हर अवसर पर, हरेक विनती और प्रार्थना निवेदन के लिए आत्मा में प्रार्थना करता हूँ
परमेश्वर, मैं भजन संहिता 91 में पाए जाने वाली सुरक्षा मांगता हूँ. मैं जानता हूँ की आप मुझे हर जाल और महामारी से बचा लेंगे. मैं आपके पंखों की आड़ में शरण पाउँगा. मेरे आस पास चाहे कोई भी बुराई क्यूँ न हो रही हो, मैं इस से प्रभावित नहीं होऊंगा. आप अपने स्वर्गदूतों को आदेश देकर मुझे हर विपत्ति से बचा लेंगे.
क्यूंकि आप मुझे प्यार करते हैं, और क्यूंकि मैं आपके नाम को स्वीकार करता हूँ, आप मुझे बचा लेंगे. क्यूंकि मैं आपको पुकारता हूँ, आप मुझे उत्तर देंगे, मुझे मुक्ति दिलाएंगे और मेरा मान बढ़ाएंगे.लम्बी उम्र के साथ आप मुझे संतुष्ट करेंगे और मुझे अपना उद्धार दिखायेंगे.
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
यीशु के साथ आपके संबंध को शुरू करने (या पुनः आरंभ) करने में आपकी मदद करने के लिए एक साठ दिन की योजना है। आप हर दिन तीन चीजें करेंगे: सुसमाचारों में यीशु के साथ मिलें, बाइबिल में पढ़ते हैं कि उनके अनुयायियों ने उसका संदेश कैसे व्यतीत किया, और प्रार्थना के माध्यम से उसके करीब पहुंचें।
More
यह योजना उपलब्धित करवाने हेतु हम Trinity New Life Church के शुक्रगुज़ार हैं।अधिक जानकारी के लिए कृपया www.trinitynewlife.com वेबसाइट पर जाइये