सब याद रखना जो भगवान ने किया हैनमूना

Remembering All God Has Done

दिन 5 का 5

यदि आपने यीशु को अपना व्यक्तिगत उद्धारकर्ता के रूप में स्वीकार किया है, तो आप नई सृष्टि हैं। "पुरानी बातें बीत गईं, और सब नया हो गया।" पिछले एक सप्ताह से आप अपने अतीत को देख रहे हो और परमेश्वर की सामर्थ, उसकी विश्वसनीयता, और वो सब बातें और यीशु का बलिदान जो उसने हमारे लिए दिया, जिसे परमेश्वर ने आपको एक अच्छा इंसान बनाने में उपयोग किया। आज, 2 कुरुंथियों 5:11-21 में दिए गए शब्दों, परमेश्वर की क्षमा द्वारा छुटकारे की सामर्थ पर विचार करें। परमेश्वर ने जो क्षमा,अपने पुत्र यीशु मसीह के द्वारा हमें दी है, उससे ज़्यादा सामर्थी, विश्वासयोग्य, बलिदान संबंधी, और जीवन परिवर्तन करने वाला कोई नहीं। आज, परमेश्वर की क्षमा के द्वारा आपके जीवन में जो परिवर्तन का अनुभव किया है, उसे स्मरण करें। अपने पुराने जीवन को पूर्ण रीति से भूल जाएँ और बदले में उस दिन को स्मरण करें जिस दिन आपका जीवन सदा के लिए बदल गया था। परमेश्वर को महिमा दें, और मसीह में नया जीवन देने के लिए उसका धन्यवाद करें।

पवित्र शास्त्र

दिन 4

इस योजना के बारें में

Remembering All God Has Done

भविष्य की ओर देखना हमारी प्राकृतिक/स्वभाविक प्रवृति है, लेकिन हमें अतीत को नहीं भूलना चाहिए। आप आज जो भी हैं, आपका व्यक्तित्व, उसे ऐसा आकार देने में परमेश्वर ने जो भी किया है, उन्ही बातों को याद दिलाने के लिए, पाँच दिन की यह योजना तैयार की गई है। प्रत्येक दिन, आपको बाइबिल का एक अंश और संक्षिप्त अध्ययन दिया जाएगा जो आपको उन तमाम महत्वपूर्ण बातों को, याद दिलाने में आपकी सहायता करेंगी, जो आपने मसीह के साथ चलते हुए अनुभव कीं हैं।

More

We would like to thank Life.Church for providing this plan. For more information, please visit: www.life.church