तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना
दिन 20
अद्भुत
यशायाह 9:6 ‘‘क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है, और प्रभुता उसके कांधे पर होगी, और उसका नाम अद्भुत, युक्ति करने वाला, पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा।
हम बहुत बार अद्भुत ही वह सब सुनते रहते हैं, इसीलिए हमने उसका आश्चर्य खो दिया है। अद्भुत दिन चल रहे है, छुट्टियाँ अद्भुत थी। कपड़े भी अद्भुत है, लोग भी अद्भुत हैं और यहाँ तक कि खाना भी अद्भुत है।
जब मेरे पति ने एक दिन मुझे एक टिप्पणी देते हुए, यह कहा कि तुम अद्भुत हो तब मैं मुस्कुराई और सोचा की शायद यह सिर्फ प्रेम प्रसंगयुक्त टिप्पणी है। इसका मतलब उन्होंने मुझे बाद में समझाया, तब क्या मैंने यह जान लिया कि उन्होंने मुझे सबसे ऊँचा सराहने वाला शब्द कहा है।
न्यायियों 13:18 ‘‘यहोवा के दूत ने उस से कहा, मेरा नाम तो अद्भुत है, इसलिये तू उसे क्यों पूछता है?
हमारा परमेश्वर अद्भुत परमेश्वर है, क्योंकि वह आश्चर्यकर्म करता है। यीशु का जन्म पूरी तरह आश्चर्य से भरा हुआ था। स्वर्गदूत की बात सुनकर मरियम आश्चर्यचकित हुई। जो चरवाहा ने कहा वह सुनकर लोग आश्चर्यचकित हुए। और राजा भी बुद्धिमान लोगों की बातें सुनकर आश्चर्य चकित हुआ। यह कोई आश्चर्य करनेवाली बात ही हुई थी, कि परमेश्वर अपने आप को देह में प्रकट करें।
वह अपने जीवन में अद्भुत था, उसने बहुत सारे चिन्ह, चमत्कार और अद्भुत कार्य किए। उसके शिक्षण को सुनकर लोग आश्चर्य से भर जाते थे।
उसकी मृत्यु पूरी तरह आश्चर्य से भरी हुई थी, कि लोगों ने अंधकार का, भूकंप का अनुभव किया, और मंन्दिर के पर्दे को फटते हुए देखा। और परमेश्वर का मेमना उनके पापों को लिए जाता है, इस बात के गवाह बने, उसकी मृत्यु इतनी अद्भुत थी, कि उसने हमारे लिए जीवन लाया।
उसका पुनरुत्थान भी आश्चर्य से भरा हुआ था। यह ऐसी बहुत बड़ी विजय थी, जो उसने मृत्यु और कब्र पर पाई थी। यह सारी बातें अद्भुत है, क्योंकि वह अद्भुत है। यही तो वह है, और यही तो वह करता है।
यशायाह 25:1 ‘‘हे यहोवा, तू मेरा परमेश्वर है, मैं तुझे सराहुँगा, मैं तेरे नाम का धन्यवाद करूंगा, क्योंकि तू ने आश्चर्यकर्म किए हैं, तू ने प्राचीनकाल से पूरी सच्चाई के साथ युक्तियां की हैं।
♥ प्रतिक्रियाः आप अद्भुत हो, और प्रभु आपका नाम अद्भुत है। आपकी हर एक अद्भुत बातों को देखने और उनकी
घोषणा सभी पर करने के लिए मेरी मदत करो, जो आपने मेरे जीवन में की है। यीशु के नाम में।
घोषणाएँ:
प्रभु, मैं आपके अद्भुत कामों पर मनन करता हूँ। भजनसंहिता 119:27
प्रभु, आपकी गवाहियाँ अद्भुत है, इसीलिए मेरा प्राण उन्हें अपने अंदर समाएँ रखता है। भजनसंहिता 119:129
प्रभु, मैं आपकी भलाई के लिए, और आपके अद्भुत कामों के लिए आपको धन्यवाद देता हूँ। भजनसंहिता 107:15
प्रभु, आपके अद्भुत काम जो आपने मेरे लिए किए हैं, और मेरे लिए जो आपके विचार हैं, वह गिनती से बाहर है। भजनसंहिता 40:15
हे प्रभु, आप की ताकद और आप के अद्भुत काम जो आपने मेरे लिए किए हैं, उन्हें में छुपाऊँगा नहीं, परंतु आपकी स्तुतियों को आने वाली पीढ़ी को बताऊँगा।
भजनसंहिता 78:4
मैं आपकी स्तुति करुँगा क्योंकि मैं भय के साथ और अद्भुत रीति से रचा गया हूँ, तेरे काम आश्चर्यजनक है, और यह मेरा प्राण बहुत अच्छी तरह जानता है। भजनसंहिता 139:14
प्रभु, आप महान, आश्चर्यजनक, जो समझ से परे है, और गिनती से बाहर है, ऐसे आश्चर्यकर्म करते हो। अय्यूब 9:10
हे प्रभु, आपके समान महिमा में पवित्र और अद्भुत काम करनेवाला और स्तुति में भय योग्य कौन है? निर्गमन 15:11
प्रभु, मैं अपने आप को शुद्ध करता हूँ। क्योंकि आप हमारे बीच में अद्भुत काम करोगे। यहोशू 3:5
प्रभु, आप कहीं अधिक और बहुतायत से, और वह सब जिसके बारे में हम माँग या सोच भी नहीं सकते। उससे बढ़कर काम करने के लिए आप सामर्थी हो। इफिसियों 3:20
आइएँ प्रार्थना करें:
आने वाले समय में भारत देश में होने वाले इलेक्षन के लिए प्रार्थना करें। देश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन आने के लिए प्रार्थना करें।
प्रार्थना करें कि धर्मी, परमेश्वर का भय मानने वाली, सरकार सत्ता में आए।
हमारे देश के अगुवों के लिए परमेश्वर को धन्यवाद दे। और प्रार्थना करें कि वह बुद्धिमान हो, और देश के लोगों के लिए अच्छे काम करें।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में
परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।
More
हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/