तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 19 का 21

  

दिन 19 

यीशुआ: वह बचाता है

मत्ती 1:21 ‘‘वह पुत्र जनेगी और तू उसका नाम यीशु रखना, क्योंकि वह अपने लोगों का उन के पापों से उद्धार करेगा।

यीशु यह इब्रानी शब्द यीशुआ का अंग्रेजी भाषांतर है। यीशुआ यह यहूदी इतिहास में सर्वसाधारण नाम था। फिर भी यह खास नाम है, क्योंकि यीशुआ जो मसीहा है, और लंबे समय तक यहूदियों और पूरे संसार ने जिस उद्धार का इंतजार किया वह है।

इतिहास में यीशु का नाम सबसे ज्यादा मशहूर और जाना माना है उसके नाम का कुछ लोगों के द्वारा मजाक उड़ाया गया, और कुछ लोगों के द्वारा उसकी आराधना की गई लेकिन वह दिन आएगा जब हर एक पुरुष, स्त्री और बच्चों के घुटने उस ऊंचे उठाए गए यीशु के नाम के सामने झुकेंगे।

फिलिप्पियों 2:9 ‘‘इस कारण परमेश्वर ने उस को अति महान भी किया, और उस को वह नाम दिया जो सब नामों में श्रेष्ठ है। की यीशु के नाम के सामने हर एक घुटना टिके, चाहे जितने स्वर्ग में हो, या पृथ्वी पर या पृथ्वी के नीचे हो, और हर एक जुबान अंगीकार करे की यीशु ही प्रभु है।

परंतु यीशु को इतना बड़ा आदर क्यों? यीशु का नाम क्यों सब नामों से ऊँचा है? यह इसीलिए क्योंकि यह बहोत ऊँचा उठाए गए यीशु ने महिमा के मुकुट के बदले काटों का मुकुट अपनाया। राजकीय सिंहासन के बदले क्रूर क्रूस को ले लिया। उसने अपने आपको पूरी तरह खाली किया, ताकि हमारे खाली बाँझ जीवन भरे जा सके। सृष्टीकर्ता परमेश्वर होने के बाद भी उसने अपने आपको नम्र किया। उसने अपनी सृष्टी को उसे क्रुस पर चढ़ाने की इजाजत दी। वह हमारे लिए मरा ताकि हम जी सके।

सच में यीशुआ ने हमे हमारे पापों से बचाया है।

प्ररितों के काम 3:6 ‘‘तब पतरस ने कहा, चान्दी और सोना तो मेरे पास है नहीं, परन्तु जो मेरे पास है, वह तुझे देता हूँ यीशु मसीह नासरी के नाम से चल फिर। 

यीशु मरा, गाड़ा गया परंतु तीसरे दिन वह मृतकों में से फिर जी उठा और फिर स्वर्ग में पिता के पास फिर से उठा लिया गया। उसके जाने के बाद भी उसके नाम ने आश्चर्यचकित करनेवाले चमत्कार किए। यीशु के नाम के कारण, लंगड़ा भिखारी चलने लगा। यीशु के नाम में बहुत ही ज्यादा अधिकार है। दुष्ट आत्माएं काँपती है, बीमारियाँ भागती है बन्दीगृह के दरवाजे खुल जाते हैं और कैदी आजाद हो जाते हैं यीशुआ के सामर्थवान नाम में।

♥ प्रतिक्रियाः प्रभु यीशु मसीह के नाम में सामर्थ के प्रति मेरी आँखों को खोलो, धन्यवाद मुझे मेरे पापों से बचाने के लिए, मैं अपने घुटने आपके सामने झुकाता हूँ, और घोषणा करता हूँ, की यीशु आप प्रभु हो, आपके जैसा कोई और है ही नहीं। यीशु के नाम में।

घोषणाएँ:

मैं आपको हमेशा धन्यवाद दूँगा क्योंकि सब बातें हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम में है। इफिसियों 5:20

होने दो परमेश्वर का भय सब लोगों पर आए, और यीशु मसीह के नाम की बड़ाई हो। प्ररितों के काम 19:17

मैं जो कुछ भी शब्दों में या कार्यों में करू, मैं सब अपने प्रभु यीशु मसीह के नाम में करता हूँ, और उसके द्वारा मैं पिता को धन्यवाद देता हूँ। कुलुस्सियों 3:17

प्रभु, मैं आप के पुत्र यीशु के नाम पर विश्वास करने का और दूसरों से प्रेम करने का, और आपकी आज्ञाओं का पालन करने का चुनाव करता हूँ। 1 यूहन्ना 3:23

होने दो यीशु का नाम मुझमें महिमा पाए और मैं उसमें। 2 थिस्सलुनीकियों 1:12

मैं धोया गया, शुद्ध किया गया और प्रभु यीशु के नाम में और हमारे परमेश्वर की आत्मा के द्वारा धर्मी ठहराया गया हूँ। 1 कुरिन्थियों 6:11

प्रभु, अपना हाथ बढ़ाकर अपने पवित्र सेवक यीशु के नाम में चिन्ह, चमत्कार और अद्भुत काम करो। प्ररितों के काम 4:30

यीशु मैं धन्यवाद देता हूँ, कि जब कभी मैं आपके नाम में कुछ माँगूगा तो आप उसे करोगे, ताकि आपमें पिता को महिमा मिले। यूहन्ना 14:13

यीशु के नाम में माँगूगा, और मुझे मिलेगा, और मेरा आनंद पूरा होगा। यूहन्ना 16:24

यीशु मैं आपको धन्यवाद देता हूँ, कि आपके नाम में मैं दुष्ट आत्माओं को भगाता हूँ, और अन्य अन्य भाषाएँ बोलता, और साँपो को रौंदता हूँ, और अगर मैं कोई जहरीली चीज भी पी जाऊं तो उससे मुझे कुछ हानि नही होती, मैं बिमारों पर अपना हाथ रखता हूँ, और वे चंगे हो जाते है। यीशु के नाम में। मरकुस 16:17,18

आइएँ प्रार्थना करें:

प्रार्थना करें कि परमेश्वर हमारे शहर में यूसुफ के समान बहुत सारे लोग खड़े करें जिनके पास गरीबी को जड़ से उखाड़ने और निरक्षरता को खत्म करने की बुद्धि हो। 

प्रार्थना करें कि काम तैयार किए जाए और भारत देश में शांती प्रगति और विकास हो। 

हर एक अन्याय के खिलाफ प्रार्थना करें और परमेश्वर से माँगे कि वह भूमी को न्याय से भर दे।

दिन 18दिन 20

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/