तेरा नाम पवित्र माना जाएनमूना

तेरा नाम पवित्र माना जाए

दिन 14 का 21

  

दिन 14 

यहोवा यिरे: प्रभु प्रयोजन करेगा

उत्पत्ति 22:13-15‘‘और अब्राहम ने स्थान का नाम, परमेश्वर प्रयोजन करेगा रखा, जैसे इस दिन को कहाँ गया है, ‘‘की परमेश्वर के पर्वत पर प्रबंध किया जाएगा।

परमेश्वर ने अब्राहम को उसके एकलौते पुत्र इसहाक को बलिदान के रूप में माँगने के द्वारा परखा, और कहाँ की तू उसे परमेश्वर के लिए होमबलि करके चढ़ाना। प्रभु ऐसा बलिदान क्यूँ? किस प्रकार का मनुष्य ऐसी आज्ञा का पालन कर सकेगा? अब्राहम ने किया।

जब हम वेदीपर कुछ लाते है, तब हमे दो चीजों को जानना है; की वह परमेश्वर है, और हम परमेश्वर नही है। यह आराधना हमने चढ़ाने की जरूरत है, जो हमे हमारे जीवनों में परमेश्वर के प्रयोजन का अनुभव करने की इजाजत देगी। 

उत्पत्ति 22:12 ‘‘उसने कहा, उस लड़के पर हाथ मत बढ़ा, और न उससे कुछ करः क्योंकि तू ने जो मुझ से अपने पुत्र, वरन अपने एकलौते पुत्र को भी, नहीं रख छोड़ा; इस से मैं अब जान गया कि तू परमेश्वर का भय मानता है। 

अब्राहम ने परीक्षा को पास की और परमेश्वर ने सही समय पर अब्राहम को रोका। परमेश्वर ने बलिदान के लिए इसहाक के बदले मेमने का प्रयोजन किया। उसने अपने आपको अब्राहम पर यहोवा यिरे के रूप में प्रकट किया, ऐसा परमेश्वर जो हमारी जरूरतों को देखता है, और उठकर उनका प्रयोजन भी करता है।

फिलिप्पियों 4:19 ‘‘और मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है तुम्हारी हर एक घटी को पूरी करेगा। 

अब्राहम की सफलता का रहस्य आज्ञापालन था। परमेश्वर के आवाज के प्रति हमारा आज्ञापालन करना, हमारे जीवनों में परमेश्वर के प्रयोजन को स्वतंत्र करता है। पौलुस फिलिप्पियों की कलिसिया पर आशीष को बोलता है, क्योंकि उन्होंने इच्छा रखते हुए और प्रेम से परमेश्वर के काम के लिए दिया। वह निश्चित परमेश्वर को अपने धन के अनुसार उनकी सारी जरूरतों को पुरा होते हुए देखेंगे, और हमारा परमेश्वर बहुत ज्यादा धनी है।

♥ प्रतिक्रियाः प्रभु, मेरी मदद करो की मैं आप पर इतना भरोसा करु की मैं अपने आपको आपके लिए बलिदान के रूप में चढ़ा सकू। मेरी मदत करो की मैं जान सकू की आप परमेश्वर हो, मैं नही। जिन भी बातों के द्वारा आपने मुझे आशीषित किया है, उन सब के ऊपर का नियंत्रण छोड़ने का मैं चुनाव करता हुँ। और मैं मेरे लिए आपके प्रयोजन को देखना चाहता हूँ। यीशु के नाम में।

घोषणाएँ:

परमेश्वर के कारण भूमि ने अपनी उपज बढ़ानी ही है, क्योंकि हमारा हमारा खुद का परमेश्वर हमे आशीष देगा। भजनसंहिता 67:6

प्रभु हमारे प्रति दयालु रहो, हमे आशीषित करो, और अपने मुख का प्रकाश हमपर चमकाओं। भजनसंहिता 67:1

मैं पहले परमेश्वर के राज्य और उसकी धार्मिकता को खोजता हूँ, और यह सारी चीजे मेरे जीवन में जोड़ दी जाएगी। मत्ती 6:33

प्रभु मैं अपनी संपत्ति और सारी उपज के पहले फल के द्वारा आपका आदर करता हूँ, और मैं यह जानता हूँ, की मेरे खत्ते बहुतायत से भरे रहेंगे, और मेरे घड़े नए दाखरस से भरकर उमड़ेंगे। नीतिवचन 3:9,10

प्रभु, आप उदारता से मेरे लिए जरूरी हर एक चीज का प्रयोजन करोगे, और फिर उसके बाद मेरे पास सबकुछ होगा, और दूसरों के साथ बाँटने के लिए बहुतायत से बचा रहेगा। 

2 कुरिन्थियों 9:8

प्रभु, मैं कुड़कूड़ाते हुए या दबाव से नही देता, क्योंकि आप हर्ष से देनेवालों से प्रेम रखते हो। 2 कुरिन्थियों 9:7

मैं हर बातों में धनी किया जाऊँगा, ताकि हर एक मौके पसर उदारता से दे सकू। 

2 कुरिन्थियों 9:11

प्रभु, अपने वचन को सुनने और उसका आज्ञापालन करने के लिए मेरी मदद करो, क्योंकि तब ही मैं सच में आशीषित होऊँगा। लूका 11:28

प्रभु, मैं अभिमानी होकर अनिश्चित अमीरी पर अपना भरोसा नही लगाऊँगा, परंतु मैं अपना भरोसा आपमें, जीवित परमेश्वर में जो मुझे सब बातें अमीरता से आनंद मनाने के लिए देता है। 1 तीमुथियुस 6:17

प्रभु, मैं आपको धन्यवाद देता हुँ, की आपके के पक्षियों को जो ना तो बोते है, ना काटते, और ना खत्तों में इकट्ठा करते, उन्हें खिलाते हो। मैं आपको धन्यवाद देता हुँ, की मैं उनसे कर ज्यादा मूल्यवान हुँ। मत्ती 6:26

आइएँ प्रार्थना करें:

प्रार्थना करे की आपके काम की जगह पर परमेश्वर की कृपा आप पर आए, जैसे परमेश्वर यूसुफ के साथ था, प्रार्थना करे वैसे ही वह आपके साथ भी हो।

प्रार्थना करे की कलिसिया का हर सदस्य अपना दशमांश दे, और प्रेम से परमेश्वर के घर को बाँधने के लिए अपनी भेट लाए, और उसके राज्य को बढ़ाए।

प्रार्थना करे की कलिसिया की हर एक जरूरत पूर्ण हो, और अंधेरी पूर्व में नए प्रार्थना घर के लिए प्रार्थना करे।

दिन 13दिन 15

इस योजना के बारें में

तेरा नाम पवित्र माना जाए

परमेश्वर को जानने के कई तरीकों में से एक तरीका है, उसके नामों के बारें में पढ़ाई करना। उसको जानने के लिए उसके नाम दिशानिर्देशक का काम करते है। परमेश्वर के नाम उसके व्यक्ति और स्वभाव को प्रकट करते है। परमेश्वरने अपने आपको उसके नामों के द्वारा प्रकट किया है। भजनसंहिता 8:9 ”हे प्रभु, हे हमारे परमेश्वर, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर कितना श्रेष्ठ है।

More

हम इस योजना को प्रदान करने के लिए न्यू लाइफ लोकखंडवाला को धन्यवाद देना चाहते हैं। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.facebook.com/pastorvijaynadar/