प्रलोभननमूना

"शैतान ने मुझसे यह करवाया!" अपने ऊपर नियंत्रण खोने या प्रलोभन/लालच में पड़ने पर अक्सर लोग कुछ इस तरह के बहाने बना कर स्वयँ को सिद्ध साबित करने की कोशिश करतें हैं। जबकि यह बात बिलकुल सत्य है कि दुश्मन पृथ्वी पर घूमता है, और लोगों को ढूंढता रहता है कि उन्हें कैसे नाश करे; और यह भी बिलकुल सत्य है कि यीशु के पीछे चलने वालों के अंदर परमेश्वर की सामर्थ जीवित रहती है। क्या प्रलोभन/लालच में पड़ना गलत है? जब आप प्रलोभन/लालच में पड़ते हैं या अपने ऊपर नियंत्रण को खोते हैं तब उसका ज़िम्मेदार कौन होता है? क्या आपके पास कोई विकल्प होता है जब आप ऐसी कठिन परिस्थिति में पड़ते हैं? प्रलोभन/लालच और आत्म-नियंत्रण के संबंध में बाइबिल में बहुत सारी बातें लिखी हुईं हैं। उन्हें ढूंढनें के लिए बाइबिल को गहराई से पढ़ें।
पवित्र शास्त्र
इस योजना के बारें में

प्रलोभन/लालच बहुत सारे तरीकों/रूपों में आता है। और अपने निर्णयों के लिए बहाने बनाना और स्वयँ को सिद्ध साबित करना बहुत ही आसान है। यह सात-दिन की पठन योजना आपको दिखाएगी कि कैसे, परमेश्वर की आत्मा के द्वारा, आप प्रलोभन पर विजय प्राप्त कर सकतें हैं। अपने मन और विचारों को शांत करें, परमेश्वर को आपके जीवन में बातचीत करने दें, और आप देखेंगें कि बड़े से बड़े प्रलोभन पर विजयी होने की सामर्थ आपको प्राप्त होगी।
More
यह योजना उपलब्ध करवाने हेतु हम LifeChurch.tv को धन्यवाद करते हैं।अधिक जानकारी के लिए कृपया www.lifechurch.tv पर जाये