वायदा किया हुआ नमूना

वायदा किया हुआ

दिन 1 का 5

अंधकार   से

क्या कभी आपको पूर्ण अंधेरे स्थान में रहना पड़ा है? कल्पना कीजिए कि आप लोगों से घिरे हुए हो और बिना रोशनी के आप एक जगह फंस गये हो। अचानक, आपको एक आवाज़ सुनाई पड़ती है, आशा की एक उद्घोषणा; कि रोशनी आने वाली है, उजियाला आ रहा है! आपको उस पल कैसा एहसास होगा?

यशायाह 9:2 कहता है,

"जो लोग अन्धियारे में चल रहे थे उन्होंने बड़ा उजियाला देखा; 

और जो लोग घोर अन्धकार से भरे हुए मृत्यु के देश में रहते थे, उन पर ज्योति चमकी।" 

यशायाह की भविष्यद्वाणी में, जो कि येशु के जन्म से 700 साल पहले लिखा गया था, वह ज्योति स्वयं येशु है। लूका 1 उन तैयारियों को प्रगट करता है जो कि उसके आगमन के लिए किए जा रहे थे। एलिजा़बेथ के साथ, जो अपनी जवानी में कोई संतान पैदा नहीं कर सकी थी, ज़कर्याह ने परमेश्वर से वह चीज़ मांगी जो कि उसके बुढ़ापे में होना बिल्कुल असंभव थाः अर्थात् एक बच्चा। लेकिन परमेश्वर ने जिब्राएल को भेजा, न केवल प्रार्थना के एक उत्तर के रूप में, बल्कि एक चमत्कार की घोषणा भी करने के लिए। परमेश्वर ने प्रतिक्रिया की थी, और वह भी एक महान योजना के साथ।

ज़कर्याह का चमत्कारी बेटा उस ज्योति के आगमन के लिए लोगों को तैयार करेगा।  

इस बच्चे का नामकरण उसके सांसारिक पिता के द्वारा नहीं हुआ, बल्कि उसके स्वर्गीय पिता की ओर से। यूहन्ना के नाम का अर्थ है कि परमेश्वर अनुग्रहकारी है, और उसके जीवन से, येशु के द्वारा परमेश्वर का अनुग्रह सब स्थानों में लोगों पर घोषित किया जाएगा। 

यद्यपि स्वयं जिब्राएल स्वर्गदूत उसके पास आया था, फिर भी ज़कर्याह को इस बात पर विश्वास करना कठिन लगा। उसने अपनी उम्र और परिस्थितियों की चुनौतियों को देखा, और सोचने लगा कि क्या वह उन बातों पर विजय पा सकता था। परमेश्वर की सामर्थ के चिन्ह के रूप में, जिब्राएल स्वर्गदूत ने ज़कर्याह को गूंगा बना दिया। परमेश्वर के वचन के पूरा होने और उस बच्चे के पैदा होने तक, ज़कर्याह को मौन रहना पड़ा और परमेश्वर की सामर्थ और उस वायदे पर विचार करते रहा जो उसे दिया गया था।

ज़कर्याह के जिब्राएल से कहे गये आखिरी शब्द उसकी शारीरिक सीमाओं के विषय में एक सवाल था। लेकिन परमेश्वर असंभव कार्य को भी करने में सक्षम है। वह इस संसार की परीस्थितियों या कठिनाईयों में सीमित नहीं है, और उसका संदेश हर बाधाओं पर विजय पाता है। यद्यपि लोग अंधकार में थे, लेकिन ज्योति आ रही थी, और वही हमें उद्धार के मार्ग को दिखाएंगे।

क्या आपने कभी परमेश्वर से किसी कठिनाई या निराशा के मध्य किसी प्रार्थना का उत्तर मांगा है? क्या आपको लगता है कि परमेश्वर जिस तरह से कार्य करते है और जो कुछ वह कर सकते हैं, उसमें कोई सीमा होती है? 

पवित्र शास्त्र

दिन 2

इस योजना के बारें में

वायदा किया हुआ

दुनिया के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण पल वह था जब येशु, अर्थात् इस जगत की ज्योति ने] हमारे बीच निवास करने के लिए देह धारण किया। स्वर्गदूतों ने उनके आगमन की घोषणा की] कविताएं लिखी गई] चरवाहे दौड़कर गए और मरियम ने गीत गाया! हमारे साथ एक पांच-दिवसीय यात्रा में आइए जब हम उस ज्योति का निरीक्षण करते हैं] कि इसने किस तरह से अपने आस पास के लोगों को प्रेरित किया और किस तरह से आज यह हम पर प्रभाव डालती है।

More

हम इस योजना को उपलब्ध कराने के लिए Lumo और OneHope को धन्यवाद देना चाहेंगे। अधिक जानकारी के लिए, कृपया देखें: https://www.lumoproject.com/