जन-गणना 8

8
हारून दीपकों को जलाता है
1प्रभु मूसा से बोला, 2‘हारून से यह कहना, “जब तू सात दीपकों को जलाएगा तब उनको इस प्रकार जलाना कि उनका प्रकाश दीपाधार के सामने की ओर पड़े।” ’ 3हारून ने ऐसा ही किया। जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार हारून ने दीपाधार के सामने की ओर प्रकाश देने के लिए दीपक जलाए। 4दीपाधार सोना ढालकर बनाया गया था। उसकी कारीगरी इस प्रकार थी : वह अपने आधार से फूलों तक ढाल कर बनाया गया था। जैसा ढांचा प्रभु ने मूसा को दिखाया, उसी के अनुरूप उन्‍होंने दीपाधार बनाया था।#नि 25:31-40; 37:17-24; लेव 24:1-2
लेवी वंशियों का पवित्र किया जाना
5प्रभु मूसा से बोला, 6‘तू इस्राएली समाज के मध्‍य से लेवी वंशियों को ले और उन्‍हें शुद्ध कर। 7तू उनको शुद्ध करने के उद्देश्‍य से यह कार्य करना : उन पर पाप-विशुद्धीकरण का जल छिड़कना। तत्‍पश्‍चात् वे अपने सम्‍पूर्ण शरीर पर उस्‍तरा फिराएंगे, अपने वस्‍त्र धोएंगे, और इस प्रकार स्‍वयं को शुद्ध करेंगे।#लेव 14:8-9; यहेज 36:25 8तब वे बछड़ा लेंगे, तथा उसके साथ अन्न-बलि के लिए तेल सम्‍मिश्रित मैदा। तू पाप-बलि के लिए एक और बछड़ा लेना। 9सब लेवी वंशियों को मिलन-शिविर के सम्‍मुख प्रस्‍तुत करना। इनके अतिरिक्‍त तू समस्‍त इस्राएली मंडली को भी एकत्र करना। 10जब तू लेवियों को मुझ-प्रभु के सम्‍मुख प्रस्‍तुत करेगा तब समस्‍त इस्राएली समाज लेवियों पर अपने हाथ रखेंगे। 11हारून इस्राएली समाज की ओर से लहर-बलि के रूप में लेवियों को मुझ-प्रभु के सम्‍मुख चढ़ाएगा#8:11 शब्‍दश: “लहराएगा” जिससे वे मेरी सेवा करने के योग्‍य बन सकें। 12लेवीय पुरुष अपने हाथ बछड़ों के सिरों पर रखेंगे। तू लेवियों के प्रायश्‍चित के हेतु एक बछड़ा पाप-बलि में तथा दूसरा बछड़ा अग्‍नि-बलि में प्रभु को अर्पित करना। 13तत्‍पश्‍चात् तू लेवियों को हारून एवं उनके पुत्रों के सम्‍मुख खड़ा करना और उनको लहर-बलि के रूप में मुझ-प्रभु को चढ़ाना।
14‘इस प्रकार तू लेवी के वंशजों को इस्राएली समाज के मध्‍य से अलग करेगा और वे मेरे होंगे।#गण 3:45 15तू लेवियों को शुद्ध करके लहर-बलि के रूप में चढ़ाएगा, उसके पश्‍चात् ही वे सेवा-कार्य के हेतु मिलन-शिविर में प्रवेश करेंगे।#नि 29:24 16वे इस्राएली समाज के मध्‍य से मुझे पुन: दे दिए गए हैं। इस्राएल के सब पहिलौठे ज्‍येष्‍ठ पुत्रों के स्‍थान पर उनको मैंने अपने लिए स्‍वीकार किया है। 17इस्राएल के सब पहिलौठे, चाहे मनुष्‍य के हों अथवा पशु के, मेरे ही हैं। मैंने उनको उसी दिन अपने लिए पवित्र किया, जिस दिन मैंने मिस्र देश में सब पहिलौठों का वध किया था।#नि 13:2 18मैंने अपनी सेवा के लिए इस्राएलियों के समस्‍त ज्‍येष्‍ठ पुत्रों के स्‍थान पर लेवियों को लिया है। 19मैंने लेवियों को इस्राएली समाज की ओर से भेंट-स्‍वरूप हारून और उसके पुत्रों को प्रदान किया है कि वे इस्राएलियों के लिए मिलन-शिविर में सेवा कार्य करें तथा उनके लिए प्रायश्‍चित करें, जिससे यदि इस्राएली लोग पवित्र-स्‍थान के निकट आएँ तो उन पर महामारी न आए।’
20मूसा, हारून और समस्‍त इस्राएली मंडली ने लेवियों के साथ ऐसा ही किया। लेवियों से सम्‍बन्‍धित जो आज्ञाएँ प्रभु ने मूसा को दी थीं, उन्‍हीं के अनुसार इस्राएलियों ने लेवियों से व्‍यवहार किया। 21लेवियों ने स्‍वयं को पाप से शुद्ध किया। उन्‍होंने अपने वस्‍त्र धोए। हारून ने उनको लहर-बलि के रूप में प्रभु के सम्‍मुख चढ़ाया और उनकी शुद्धि के उद्देश्‍य से उनके लिए प्रायश्‍चित किया। 22इसके पश्‍चात् लेवियों ने सेवा-कार्य के हेतु मिलन-शिविर में प्रवेश किया। वे हारून एवं उसके पुत्रों के सम्‍मुख प्रस्‍तुत रहकर सेवा-कार्य करने लगे। लेवियों से सम्‍बन्‍धित जो आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी, उसी के अनुसार उन्‍होंने उनके साथ व्‍यवहार किया।
लेवियों (उपपुरोहितों) का सेवा-काल
23प्रभु मूसा से बोला, 24‘यह लेवियों के लिए नियम है : जो पच्‍चीस वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के हैं, वे मिलन-शिविर के आन्‍तरिक कार्यों को करने के लिए सेवा-दल में प्रवेश करेंगे। 25किन्‍तु वे पचास वर्ष की आयु में सेवा-मुक्‍त हो जाएँगे। इसके आगे वे सेवा-कार्य नहीं करेंगे। 26यद्यपि वे मिलन-शिविर में अपने भाइयों के दायित्‍व-पालन में सहायता कर सकते हैं, किन्‍तु वे स्‍वयं कोई सेवा-कार्य नहीं करेंगे। तू लेवियों को इस नियम के अनुसार उत्तरदायित्‍व सौंपना।’

वर्तमान में चयनित:

जन-गणना 8: HINCLBSI

हाइलाइट

शेयर

कॉपी

None

Want to have your highlights saved across all your devices? Sign up or sign in

YouVersion आपके अनुभव को वैयक्तिकृत करने के लिए कुकीज़ का उपयोग करता है। हमारी वेबसाइट का उपयोग करके, आप हमारी गोपनीयता नीति में वर्णित कुकीज़ के हमारे उपयोग को स्वीकार करते हैं।