Logo YouVersion
Îcone de recherche

सच्चा परमेश्वर Exemple

सच्चा परमेश्वर

Jour 7 sur 7

परमेश्वर विश्वासयोग्य है

ऐसा कहा जाता है कि, आशा प्राण के लिए ओक्सीजन है। हमें यह आशा करना ज़रूरी है कि कोई न कोई हमारे लिए खड़ा होगा, कि परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी, कि सपने एक दिन ज़रूर से पूरे होगें और परमेश्वर के भंडार में हमारे लिए भली चीज़ें रखी हुई हैं।

बिना आशा के, कोई भी चीज़ हमारे मनोबल को ऊंचा नहीं कर सकती। हम हिम्मत छोड़ देते, हार मान लेते और बिखरने लगते हैं। परमेश्वर की विश्वासयोग्य हमारी आशा का आधार है।

पुराने नियम के भविष्यद्वक्ता यिर्मयाह के समान, हम अपनी परिस्थितियों के परे देखकर परमेश्वर की विश्वासयोग्यता पर विश्वास कर सकते हैं। यिर्मयाह ने यरूशलेम की उजाड़ अवस्था और परमेश्वर की प्रतिज्ञाएं टूटते हुए देखने पर भी, परमेश्वर के अटल स्वभाव पर भरोसा किया।

जब हम यह समझ जाते हैं कि हमारा परमेश्वर कितना विश्वासयोग्य और भरोसेमन्द है, तब हम कुछ भी सह सकते हैं। बीमारियाँ, आर्थिक तंगी, पारिवारिक समस्याएं, दबाव, अकेलापन, जीवन का कोई भी संघर्ष - परमेश्वर की विश्वासयोग्यता हमें आशा प्रदान करती है। उसका प्रेम से भरा तरस कभी समाप्त नहीं होगा।

“हम मिट नहीं गए; यह यहोवा की महाकरुणा का फल है, क्योंकि उसकी दया अमर है। प्रति भोर वह नई होती रहती है; तेरी सच्चाई महान है” (विलापगीत 3:22-23)।

यह वास्तव में एक अनन्त आनन्द और शान्ति का “रहस्य” है।

·  यह भरोसा होना कि हमारा सर्वशक्तिमान, सर्वज्ञानी, और सर्वव्यापी परमेश्वर हमारे लिए 100 प्रतिशत खड़ा होगा हमें सशक्त और स्वतन्त्र बनाता है।

·  यह हमें भयमुक्त करता, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता, और सम्भावनाओं को देखने में सहायता करता है।

·  चाहें परिस्थितियां उसकी विश्वासयोग्यता के कितने भी विपरीत दिखाई दें, हम जानते हैं कि वह हमें कभी की गिरने नहीं देगा।

क्या आप इस पर विश्वास करते हैं? मसीहियों को केवल परमेश्वर की विश्वासयोग्यता पर विश्वास करने के लिए ही नहीं वरन संसार में रहने वाले आशाहीन लोगों को उसके बारे में बताने के लिए बुलाया गया है। भला, सर्वश्रेष्ठ, पवित्र, बुद्धिमान, धर्मी, प्रेमी और विश्वासयोग्य परमेश्वर हर पाप से छुटकारा, हर एक नुकसान की बहाली, और निराशाजनक स्थिति में आशीष प्रदान करता है। वह आशा प्रदान करने वाला परमेश्वर है और वह कभी आपको निराश नहीं करेगा।

Jour 6

À propos de ce plan

सच्चा परमेश्वर

आप परमेश्वर को कैसे देखते हैं? इस प्रश्न का उत्तर आपको, आपके विश्वास, आत्म-धारणा, स्वभाव, रिश्ते व लक्ष्य को एक आकार प्रदान करता है। परमेश्वर के सम्बन्ध में एक अनुचित धारणा आपके जीवन को हमेशा के लिए जटिल बना सकती है। इसका अर्थ है कि सच्चे परमेश्वर को दूर दृष्टि से देख पाना बुद्धिमानी है - अर्थात उसकी मनसा के अनुसार देखना - आपका जीवन शक्तिशाली ढंग से बदल जाएगा।

More